whatsappvideo2025 03 17at1 1742155564046 1742155632 KZqa3i

राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के सुप्रीमो और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल एक दिवसीय दौर पर बाड़मेर आए। होली स्नेह मिलन समारोह में शिकरत की। बेनीवाल अपने तय समय से करीब 6 घंटे बाद बाड़मेर पहुंचे। मीडिया बातचीत में किरोड़ीलाल मीणा के मंत्री पद से इस्तीफे पर कहा- बीजेपी ने उनको बहुत अपमानित कर रही है, बंगला कैंसिल कर दिया। भाई को बीजेपी ने हरा दिया। मंत्रालय ऐसा दिया कि जैसे कुर्ता-पायजामा में से कुर्ता दे दिया और पायजामा रख दिया। वहीं कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि 1-2 नहीं 5-6 धड़ों में कांग्रेस बंटी हुई है। विधानसभा में दो बार माफी मांगकर कांग्रेस को बहुत बेइज्जत किया। सीएम भजनलाल शर्मा टाइम कर रहे है यह सरकार टाइमपास सरकार है। दअरसल, सांसद हनुमान बेनीवाल एक साल बाद बाड़मेर में किसी राजनीति प्रोग्राम में शिकरत की। जोधपुर और बाड़मेर के बीच बेनीवाल का जगह-जगह खूब स्वागत किया गया। बेनीवाल करीब साढ़े सात बजे बाड़मेर शहर पहुंचे। वहां से करीब साढ़े आठ बजे टाउन हॉल पहुंचे। वहां पर कार्यकर्ताओं ने माला और साफा पहनाकर स्वागत किया। कांग्रेस 5-6 धड़ों में बंटी हुई है, भरोसा नहीं कौनसा नेता कब बीजेपी ज्वाइन कर लें नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा- कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि यह तय है कि आने वाले समय में कांग्रेस वेंटीलेंटर पर चली जाएगी। क्योंकि कांग्रेस के दो- तीन धड़े ही नहीं कम से कम 5-6 धड़ों में बंटी हुई है। आगे कांग्रेस के नेता कब बीजेपी ज्वाइन कर लें। इसका कोई भरोसा नहीं है। कोई बड़ी अतिश्योक्ति नहीं है कि जो दो-तीन प्रमुख नेता है। अचानक खबर आए कि वो व्यक्ति भाजपा ज्वाइन कर रहा है। बड़ी बात नहीं है। क्यों कि कईयों की जांच खुली हुई है। कई परेशान है। गुटों में बंटे हुए है। एक-दूसरे को नेता नहीं मानते है। कांग्रेस की स्थिति राजस्थान में अच्छी नहीं है। दो बार माफी मांग कर कांग्रेस पार्टी को बेइज्जत किया सांसद ने बीते दिनों हुए पीएम इंदिरा गांधी को दादी कहने वाले बयान हंगामे बोलते हुए कहा विधानसभा में दादी, नानी को लेकर छोटे बड़े व्यंग्य चलते रहते है। इसको लेकर कांग्रेस पार्टी ने जो निर्णय लिया कि हम माफी नहीं मांगेंगे। कांग्रेस ने माफी भी मांगी। देवनानी जी ने कहा कि मुझे अच्छी तरह से सुनाई नहीं दिया। तब उन्होंने कहा कि अध्यक्ष उनकी भी तरफ से और पार्टी की तरफ से दो बार माफी मंगवाई। बहुत बेइज्जत किया कांग्रेस पार्टी को। विधानसभा अध्यक्ष भी जिस तरीके से रोए थे। यह विधानसभा का बहुत अपमान हुआ। आदमी को रोना नहीं चाहिए। विधानसभा अध्यक्ष से अच्छी मित्रता है मैंने उनको कहा भी था आप रो पड़े। इससे पहले भी कई नेता विधानसभा के अंदर रोए है। रोना-धोना मुझे अच्छा नहीं लगता है। लड़ाई नहीं लड़ पा रहे हो तो रोने की आवश्यकता नहीं है। इससे आप लोग क्या संदेश देना चाहते हो। कांग्रेस ने जनता के पैसे की बर्बादी की। सांसद बोले- भजनलाल टाइमपास कर रहे है और यह टाइमपास सरकार है बीजेपी पर बोलते हुए सांसद ने कहा कि बीजेपी कहती थी कि पेपर लीक घटनाएं जो बीजेपी कह रही थी और एसआई भर्ती रद्द करवाएंगे, आरपीएससी को भंग करेंगे। भाजपा भी सवा साल के अंदर कुछ भी नहीं कर पाई है। भजनलाल जी टाइम पास कर रहे है। यह टाइमपास सरकार है। अब तक ऐसी सरकार हमनें नहीं देखी। इसमें न तो पता नहीं लग रहा है कि विपक्ष कहां है और न पता लग रहा है कि पक्ष कहां है। ब्यूरोकेट्स इस भजनलाल सरकार को चला रहे है। किसी चल रही है कि सीएम भजनलाल को भी पता नहीं है। बीजेपी और कांग्रेस दोहरा चरित्र है, एक नागनाथ तो दूसरा सांप नाथ है सांसद ने कहा- बीजेपी और कांग्रेस का दोहरा चरित्र है। कहते कुछ है और करते कुछ है। राजस्थान में यह दोनों दल मिले हुए है। एक सांपनाथ है दूसरा नागनाथ है। राजस्थान की जनता को बचना है कि नया विकल्प को तलाशना होगा। आरएलपी पार्टी जवानों, किसानों की पसंदीदा पार्टी है। इसको और कैसे मजबूत करें उसकी रणनीति हम बना रहे है। जल्द ही प्रदेश कार्यकारिणी टीम की घोषणा करूंगा। सांसद उम्मेदाराम बेनीवाल को कौन जानता था, जब पहला चुनाव लड़ा था हनुमान बेनीवाल से उम्मेदाराम बेनीवाल को लेकर पूछे सवाल के जवाब पर बोलते हुए कहा कि अब तो मेरे पास इतने सारे विकल्प है, उम्मेदाराम बेनीवाल पहली बार लड़े थे तब उनको कौन जानता था। मैं ही तो लेकर आया था। उनको नहीं जानते थे। कोई नहीं जानता था। यह तो आरएलपी पार्टी की जो मुख्य ताकत है जवान किसान और युवा है। यह सारे युवा देख लो जो इतनी बड़ी तादाद में आए है। इन युवाओं ने भरोसा दिलाया कि आरएलपी बाड़मेर में कांग्रेस से मजबूत है। आरएलपी का राजस्थान में भविष्य बहुत ही अच्छा है इसमें कोई दोहराए नहीं है। उनको छोड़ों, कुछ तो सीट लेकर अंदर चले गए थे। मैंने बसपा का दौर भी देखा था। 6 एमएमए थे। वो सभी कांग्रेस में चले गए। दुबारा उन्ही को टिकट दी, फिर वो वापस चले गए। जीरो हो गई। आरएलपी के तीन विधायक थे मुझे छोड़ कर नहीं गए। कांग्रेस विपक्ष भूमिका नजर नहीं आ रही, वो तो फोटो कैसे आए और चर्चा में कैसे रहे सांसद ने कहा कि आरएलपी सड़कों पर सड़क कर रही है। बीते दो माह में 10 आंदाेलन किए होंगे। हर आंदोलन से जीत कर ही उठे है। सरकार को झुका कर ही उठें है। कांग्रेस कहां नजर आ रही है। विधानसभा में फोटो खिंचवाने, बोल-बोलकर जोर से हाथ हिलाकर, फोटो कैसे आए और चर्चा में कैसे रहें। यह सब राजस्थान की जनता और जवान समझ चुका है। जो 2028 में मुख्यमंत्री के दावेदार मान रहे है वो करीब-करीब सभी हार जाएंगे। कांग्रेस की लोकसभा में 11 सीट नहीं आई। आरएलपी के गठबंधन के चलते कांग्रेस का खाता खुला। बिना आरएलपी राजस्थान में कांग्रेस नहीं थी। डोटासर पर बड़ा तंज- राजस्थान में उनके लिए सीएम की वैकेंसी नहीं सांसद ने कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा पर तंज कसते हुए कहा कि वो किसी दूसरे प्रदेश में जाकर गमछा हिलाने से वोट देते होंगे वहां हो सकता है कि वहां के सीएम बन सकते है। यहां उनके लिए कोई वैकेंसी नहीं है। सीएम बनने से पहले एमएलए बनना पड़ेगा वापिस। उसके चांस मुझे कम लग रहे है। मानवेंद्रसिंह के मिलने पर बोले- जो किसी को पसंद करता है जिनके आपस में मन मिले होते है उनके बीच मुलाकात होती है मानवेंद्रसिंह से मुलाकात पर बेनीवाल ने कहा कि मेरे उनसे अच्छे संबंध है। जो किसी को पसंद करता है जिनके आपस में मन मिले होते है। उनके बीच में ही तो मुलाकात होती है। मुझसे अगर यह पूछते कि वंसुधरा मुझे से सड़क पर मिल जाती या कांग्रेस के नेता और बीजेपी के नेता से मुलाकात होती तो यह सवाल हो सकता था। राजस्थान की स्थिति खराब है केवल सीएम और उनके 7-8 मंत्रियों की स्थिति अच्छी सांसद बेनीवाल ने सीएम पर आरोप लगाते हुए कहा कि राजस्थान में सारी स्थिति खराब है। केवल सीएम और उनके 7-8 मंत्रियों जिनके रोज नाम आ रहे है। उनकी स्थिति अच्छी है। सारे ठेके ले लिए है। मौज मस्ती कर रहे है। उनके परिवारों की स्थिति अच्छी है। राजस्थान की स्थिति खराब है। कांग्रेस के उन नेताओं की अच्छी है पांच साल राजस्थान को जमकर लूटा, वो पचा रहे है। बीजेपी से मिल लिए और बीजेपी जांच नहीं करवाएंगी। बेनीवाल बोले- किरोड़ीलाल मीणा को बीजेपी ने अपमानित कर रही है, कुर्ता-पायजामा में एक पहना दिया दूसरा रख दिया किरोड़ीलाल मीणा के मंत्री पद से इस्तीफे के सवाल पर कहा कि- वो मेरे साथ लंबे समय तक रहें है। उनका एर्जेमेंट होता नहीं है कई पर भी। उनको मुख्यमंत्री भी बना देंगे तो भी वापस सड़क पर आएंगे। उनकी आदत है। जैसे मेरी आदत है मुझे संघर्ष करना है। मुझको बार-बार दबाने का प्रयास करता है तो मैं दबता नहीं हूं। डॉक्टर साहब गलत गए उस समय मुझे छोड़कर अगर नहीं जाते तो 2018 में घनश्याम तिवाड़ी, किरोड़ीलाल हम तीनों रहते तो 50 विधायक आ सकते थे। लेकिन चले गए। जाने के बाद भी सुख कहां पर है। जाने के बाद 5 साल का समय भी निकल गया। तकलीफ में अंदर से। स्ंघर्षशील और युद्धा है। उनको पार्टी से बाहर आना चाहिए। क्या करेंगे अंदर रहकर मुझे बताओ। इतना अपमानित कर रहे है। बंगला कैंसिल कर दिया। भाई को बीजेपी ने हरा दिया। उनको जो डिपार्टमेंट दिया वो तो समझ में नहीं आ रहा है। कुर्ता-पायजामा में से उनको कुर्ता पहना दिया और पायजामा नहीं दिया। पंचायती राज दे दी मदन दिलावर को। इनको दे दी एग्रीकल्चर और ग्रामीण विकास उसमें भी आधा। कुर्ता-पायजामा में एक उनको पहनाया है। एक रख दिया है। बीजेपी ने उनको अपमानित किया है। निश्चित तौर पर किसानों के बड़े नेता है। उनको हमारे साथ मिलकर राजस्थान को बचाने का अभियान चलाना चाहिए। जिससे कांग्रेस और बीजेपी को हम घर बैठा सकें। जो परंपरा राजस्थान के अंदर रही है। हनुमान बेनीवाल ने कहा- जिन्होंने ज्यादा तकलीफ दी उनका इलाज करूंगा, बाड़मेर सांसद के सवाल को हंसकर टाला बेनीवाल ने एक सवाल के जवाब पर बोलते हुए कहा कि आरएलपी छोड़कर गए है उसमें कुछ को लाऊंगा, सारों को कैसे लाऊंगा। जिनका इलाज करना है उनका इलाज भी करूंगा। ज्यादातर का इलाज करूंगा। जिन्होंने ज्यादा तकलीफ दी उनका इलाज करूंगा। कम तकलीफ वालों को झुंड में वापस ले आऊंगा। अपने आप ही आ जाएंगे लाने की जरूरत ही नहीं। उम्मेदाराम बेनीवाल ने ज्यादा तकलीफ दी कम इस सवाल को टालते हुए कहा कि छोड़ा इसको आप, हंसने लग गए। खींवसर उपचुनाव हारने के सवाल पर बेनीवाल ने कहा- सारे लोग एकजुट हो जाए। एमएलए मैं ही था आरएलपी का। मैं एमपी मेरे घर से किसी को बना देता तो, कौन मुझे हराता। मैंने कहा लोगों को देखे कि 2028 में मेरा साथ देंगे या नहीं। आरएलपी 95 हजार वोट पर आ गई। कांग्रेस वहां पर समाप्त हो गई। आज तक सबसे ज्यादा वोट मिला। जो जीता है वो मेरी पार्टी का सिपाही था। लोभ, लालच और उनके झांसे के अंदर आ गया। हर आदमी धैर्य नहीं रख पाता है। बाड़मेर, नागौर और जोधपुर के बड़े नाम थे वो कहां चले गए। अब तो अपने ही अपनों से लड़ रहे है। मैं जानता हूं वो लंबे समय तक नहीं लड़ पाएंगे। पगड़ी रखने के वीडियो पर बोले- प्रदेश और देश में गलत मैसेंज गया। एक सवाल के जवाब में बेनीवाल ने कहा कि एक वीडियो सामने आया जिसमें राजा के आगे एक व्यक्ति पगड़ी रख रहा है। यह उनको खुद को ऐसा नहीं करना चाहिए। उनको पगड़ी के लिए मना कर देना चाहिए। आप पगड़ी नहीं उतारें। यह गलत मैसेज गया प्रदेश और देश में। यह इसलिए हुआ कि खीवसर की सीट भाजपा जीती। अगर मेरी पार्टी जितती तो यह वहां पर जाकर बैठते ही नहीं। बाहर ही घूमते रहते। बैठने का मौका ही तो अब मिला है। आरएलपी आर गई आराम से बैठे है। अशोक गहलोत और यहां के नेताओं ने हमला करवाया खुद पर हुए हमले पर बोलते हुए बेनीवाल ने कहा कि पंजाब कैंडर के आईएएस थे। हमारे समाज के बड़े अध्यक्ष है। उनके दामाद थे। तत्कालीन सीएम अशोक गहलोत का खास था। गहलोत और यहां के नेताओं ने बात की आप हमला करों। हनुमान बेनीवाल बार-बार बाड़मेर आ रहा है। इस तरीके के बयान दे रहा है। प्लानिंग यह थी कि इस हमलें में 5-7 लोग मारें जाए। बेनीवाल की राजनीति खत्म हो। तेजाजी महाराज की कृपा थी कि इतना बड़ा हमला हुआ। जिसमें फायरिंग, तलवारों और गाड़ी पर पत्थर लेकिन चोट किसकें नहीं आई। हमने कानून की लड़ाई लड़ी और अधिकारियों को ठीक करने के साथ मुकदमें भी दर्ज हुए। उसमें जल्दी गिरफ्तारियां होगी। इसमें हो सकता है कि बड़े नामचीन भी गिरफ्तार हो सकते है।

By

Leave a Reply