भारत स्काउट व गाइड के गठन की 75वीं एनीवर्सरी सेलिब्रेशन के उपलक्ष्य में राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड नागौर के तत्वावधान में जिला स्तरीय डायमंड जुबली मिनी जंबूरी का आयोजन किया जाएगा। स्काउट सीओ एम. अशफाक पंवार ने बताया कि 24 फरवरी से 28 फरवरी 2025 तक जिला स्टेडियम नागौर में मिनी जंबूरी का आयोजन किया जाएगा। मिनी जंबूरी के आयोजन को सफल बनाने के लिए जिला कलेक्टर अरुण कुमार पुरोहित की अध्यक्षता में जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक हुई। बैठक में सीओ स्काउट एम. अशफाक पंवार ने बताया कि स्काउट गाइड डायमंड जुबली मिनी जंबूरी में जिले के लगभग 1200 स्काउट व गाइड विभिन्न गतिविधियों मे हिस्सा लेंगे। जिला कलेक्टर अरुण कुमार पुरोहित ने 24 से 28 फरवरी तक बिजली, जल व्यवस्था, सेनिटेशन, शामियाना, मंच व्यवस्था, माइक व्यवस्था, चिकित्सा सुविधाओं आदि को लेकर संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए। जिला कलेक्टर पुरोहित ने नगर परिषद के अधिकारियों को कार्यक्रम से पहले मैदान का समतलीकरण, साफ-सफाई करवाने, जलदाय विभाग के अधिकारियों को पेयजल व्यवस्था करने, डिस्कॉम के अधिकारियों को बिजली व्यवस्था करवाने, मुख्य चिकित्सा व स्वास्थ्य अधिकारी को कार्यक्रम के दौरान प्राथमिक चिकित्सा व एंबुलेंस की उपलब्धता सुनिश्चित करने, पुलिस विभाग के अधिकारियों को शिविर स्थल पर दिन-रात सुरक्षार्थ गश्त के लिए पर्याप्त जाब्ता तैनात करने व यातायात व्यवस्था करने के निर्देश दिए। वहीं, महिला अधिकारिता व बाल विकास विभाग को प्रचार-प्रसार सजावट करवाने, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों को मंच, बैरिकेडिंग, गेट आदि तकनीकी सहायता उपलब्ध करवाने, पर्यटन विभाग के अधिकारियों को सांस्कृतिक संध्या का आयोजन करवाने, शिक्षा विभाग को सहयोग करने समेत जिला खेल अधिकारी व परिवहन विभाग को आवश्यक सहयोग करने के लिए निर्देश दिए। 28 फरवरी को होगा समापन जिला कलेक्टर अरुण पुरोहित ने बताया कि उपखंड अधिकारी गोविंद सिंह भींचर पूरे आयोजन के प्रभारी अधिकारी रहेंगे। सीओ स्काउट एम. अशफाक पंवार ने बताया कि जिला स्टेडियम में 24 फरवरी को स्काउट गाइड के जिला स्तरीय डायमंड जुबली मिनी जंबूरी का शुभारंभ होगा। इसके लिए स्टेडियम परिसर में आवश्यकतानुसार अलग-अलग तंबू तैयार किए जाएंगे। इन तंबुओं में करीब 1200 स्काउट-गाइड ठहरेंगे तथा अगले 5 दिन तक विभिन्न गतिविधियों में भाग लेंगे। प्रत्येक तंबू में 9 विद्यार्थी व एक शिक्षक का समूह ठहरेगा। 28 फरवरी को जंबूरी का समापन होगा। पंवार ने बताया कि जंबूरी में जिले की सरकारी व निजी स्कूलों के स्काउट-गाइड शामिल होंगे। प्रत्येक स्कूल से 1 दल बुलाया गया है। 24 फरवरी को मिनी जंबूरी का उद्घाटन समारोह होगा। इसके बाद क्रमशः प्रदर्शनी का उद्घाटन, एथनिक फैशन शो, नगर भ्रमण, झांकी प्रदर्शन, फूड प्लाजा, विशाल कैंप फायर सहित विभिन्न कार्यक्रम व पुरस्कार वितरण समारोह होगा। मिनी जंबूरी में स्काउट गाइड की शारीरिक, बौद्धिक, सामाजिक, आध्यात्मिक व भावनात्मक क्षमताओं का विकास करते हुए एक उत्तरदायी नागरिक के रूप में विकसित करने संबंधी विभिन्न गतिविधियां होगी। इस दौरान स्काउट-गाइड को विश्व भ्रातृत्व, परस्पर प्रेम, सहयोग, टोली भाव व राष्ट्रीय भावनात्मक एकता के खुले पाठ पढ़ने व अभ्यास के अवसर प्रदान किए जाएंगे। जंबूरी में स्काउट, स्काउट, गाइड व गाइड, स्टाफ सदस्य, रोवर व रेंजर, पदाधिकारी सहित अन्य पदाधिकारी भी शामिल होंगे।