राजसमंद में नाथद्वारा वन क्षेत्र रेंज में आज मार्बल के मलबे में लेपर्ड फंस गया। जिसके बाद वन विभाग की रेस्क्यू टीम ने लेपर्ड को ट्रेंक्यूलाइज कर सुरक्षित रूप से बाहर निकाला। नाथद्वारा वन क्षेत्र रेंज बरवा (देलवाड़ा )गांव में स्थित एक मार्बल फैक्ट्री के मलबे के टेंक में लेपर्ड गिरा हुआ मिला। फैक्ट्री के श्रमिकों ने मालिक को सूचना दी । इसके बाद लेपर्ड की सूचना नाथद्वारा रेंजर मोहम्मद स्माइल शेख को भी दी गई। जिस पर नाथद्वारा रेंजर ने मौके पर फोरेस्टर जीवन सिंह देवड़ा को भेजा, जहां लेपर्ड मार्बल के मलबे में लथपथ अवस्था में मिला। जिसके बाद लेपर्ड के रेस्क्यू के लिए राजसमंद वाइल्डलाइफ टीम को मौके पर बुलाया गया। ट्रेंकुलाइजर सुरेन्द्र सिंह मय टीम के पह़ुंचे और रेंजर सत्यानन्द गरासिया के नेतृत्व में लेपर्ड को ट्रेंक्यूलाइज कर रस्सी के सहारे सुरक्षित रूप से बाहर निकाला। लेपर्ड को सुरक्षित रूप से बाहर निकालने के बाद बायोलॉजिकल पार्क उदयपुर भिजवा दिया गया जहां स्वास्थ्य परीक्षण के बाद पुनः सुरक्षित रूप से जंगल में छोड़ दिया जाएगा। नाथद्वारा रेंजर के अनुसार मादा लेपर्ड की उम्र चार से पांच साल है।