सामुदायिक भवन झालाना संस्थान में शुक्रवार को नाथ योगी समाज की एक मीटिंग हुकुम सिंह ( रिटा. आरपीएस) की अध्यक्षता और अनिल योगी की संयोजकता में आयोजित की गई। मीटिंग में अलवर से लोकसभा प्रत्याशी करनाल निवासी प्रदीप योगी मुख्य अतिथि और नाथयोगी समाज के युवा प्रकोष्ठ की प्रदेश कार्यकारिणी सहित प्रदेश भर से आए 200 युवाओं ने भाग लिया। मीटिंग में 4 जुलाई 2024 को बांदीकुई विधायक भागचंद द्वारा एमएससी कार्यों के लिए गोरखधंधा शब्द के प्रयोग का विरोध करते हुए राजस्थान सरकार से उनके विरुद्ध कार्यवाही किए जाने की मांग की गई। इसके साथ ही विधानसभा की कार्यवाही से उससे अंश को हटाए जाने की भी मांग की गई। यदि इन मांग पर सकारात्मक प्रतिक्रिया नहीं दी जाती है तो आंदोलन के तीव्र किए जाने की घोषणा की गई। सभा के अंत में मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार के नाम एक ज्ञापन पुलिस उपायुक्त जयपुर को दिया गया ।