Site icon Raj Daily News

नाबालिग छात्र का डेढ़ साल तक यौन शोषण:परेशान रहने लगा तो मां ने पूछताछ की; सरकारी शिक्षक के खिलाफ मामला दर्ज

1743000320 bhT8rD

एक नाबालिग छात्र ने सरकारी टीचर के खिलाफ यौन शोषण का मामला दर्ज कराया है। आरोपी मासूम को अपने क्वार्टर ले गया और यौन शोषण किया। इसके करीब 15 महीने बाद आरोपी ने फिर से जबरदस्ती की। मासूम के गुमसुम रहने पर मां ने कारण पूछा तो सच्चाई सामने आई। मामला झुंझुनूं जिले के खेतड़ीनगर थाना क्षेत्र का है। नाबालिग की मां ने थाने में रिपोर्ट दी है। जिस पर पुलिस ने जांच शुरु कर दी है। थाना अधिकारी विजय कुमार चंदेल ने बताया- एक महिला ने थाने में रिपोर्ट देकर बताया कि उसका नाबालिग बेटा सिंघाना की निजी स्कूल में कक्षा 11 में पढ़ाई करता है। वह कई दिनों से परेशान रह रहा था। बुधवार (26 मार्च) को जब उससे बैठकर बातचीत का कारण पूछा तो उसने बताया कि 15 सितंबर 2023 को वह नेहरू पार्क गया था। इस दौरान सरकारी टीचर मुकेश मीणा ने उसे बहला फुसलाकर अपनी गाड़ी में बैठा लिया और एक क्वार्टर में ले गया और उसका यौन शोषण किया। इसके बाद आरोपी उसे हाट बाजार के पास छोड़ गया। इसके बाद 27 जनवरी 2025 को जब नाबालिग जगदंबा मार्केट में सामान लेने के लिए गया तो वह उसे जबरन गाड़ी में बैठाकर ले गया और आवासीय क्वार्टर में ले जाकर फिर से यौन शोषण किया। घटना से परेशान होकर नाबालिग ने स्कूल जाना छोड़ दिया। इसके बाद आरोपी मुकेश मीणा बार-बार छात्र को फोन करने लगा। इससे नाबालिग और परेशान रहने लगा। सिंघाना थाना क्षेत्र के सरकारी स्कूल में है टीचर की पोस्टिंग
परिजनों ने बताया- आरोपी मुकेश मीणा सिंघाना थाना क्षेत्र के एक सरकारी स्कूल में हिंदी शिक्षक के पद पर पिछले ढाई साल से कार्यरत है। थानाधिकारी ने बताया- महिला की ओर से दी गई रिपोर्ट पर पॉक्सो एक्ट की धारा में मामला दर्ज कर लिया गया है। मामले की गहनता से जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

Exit mobile version