भीलवाड़ा के प्रताप नगर थाना क्षेत्र की लेबर कॉलोनी में नाबालिग लड़की के साथ जबरन रेप करने वाले आरोपी को पुलिस ने महज 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया। यूपी का ये युवक इसी नाबालिग लड़की के मकान में किराए पर रहता था। प्रताप नगर थाना प्रभारी गजेंद्र सिंह नरूका ने बताया कि 22 जुलाई को एक व्यक्ति ने रिपोर्ट दी थी जिसमें उसने बताया कि उसी के मकान में किराए से रहने वाले यूपी के युवक विजेंद्र ने उसकी बेटी को घर पर अकेला देखकर उसके साथ रेप किया। मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने मामला दर्ज कर एक टीम का गठन किया। टीम ने घटना से संबंधित टेक्निकल डेटा , मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर अभियुक्त विजेंद्र कुमार उर्फ विक्की पिता शिवदास यादव (29) निवासी जौनपुर उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार किया है । ये थे टीम में शामिल टीम में थाना प्रभारी गजेंद्र सिंह नरूका , हेड कॉन्स्टेबल हरीश कुमार , कॉन्स्टेबल महावीर सिंह , सुनील कुमार , राकेश कुमार शामिल रहे। यह था मामला एक नाबालिग लड़की ने उसी के मकान में किराए से रहने वाले एक युवक पर ब्लैकमेल कर रेप का मामला दर्ज कराया था जिसमें बताया की जब वो घर अकेली थी तो युवक ने उसके साथ रेप किया। आरोपी युवक उसके साथ पहले भी इस तरह की हरकत को अंजाम दे चुका है और उसका वीडियो भी बनाया है। युवक उसे वीडियो वायरल करने की धमकी देकर लगातार ब्लैकमेल भी कर रहा था।