whatsapp image 2024 07 17 at 102134 pm 1721270684 TWYCrK

हिरणमगरी थाना क्षेत्र के पानेरियों की मादड़ी में बीती रात दो बदमाशों ने राह चलते लोगों पर चाकू से हमला कर दिया। इससे नाबालिग लड़की समेत 4 लोग घायल हो गए। घटना बाद हमले से आक्रोशित लोग थाने पर बैठ गए और आरोपियों को पकड़ने की मांग करने लगे। देर रात तक हमले का कोई स्पष्ट कारण सामने नहीं आया है। इधर, घटना के बाद कलेक्टर अरविंद पोसवाल, एसपी योगेश गोयल आदि घायलों से मिलने एमबी हॉस्पिटल पहुंचे। पुलिस के अनुसार पानेरियों की मादड़ी में रात करीब 10:30 बजे दो बाइक सवार बदमाशों ने दहशत फैलाने के लिए राह चलते लोगों पर चाकू से हमला कर दिया। घूमर गार्डन के पास से दोनों बदमाश वानरेश्वर हनुमान मंदिर की तरफ पहुंचे। बाइक के पीछे बैठे आरोपी ने घूमर गार्डन के यहां एक नाबालिग लड़की और युवक को चाकू मारकर घायल कर दिया। वहां से वानरेश्वर हनुमान मंदिर पहुचे और एक युवक पर हमला कर दिया। फिर मंदिर के बाहर एक और युवक को चाकू मारकर फरार हो गए। घायलों की चीख पुकार सुनकर आसपास लोगों की भी जुट गई। लोगों ने आरोपियों का पीछा किया लेकिन वे हाथ नहीं आए। धरने पर बैठे लोग, आरोपियों को जल्द पकड़ने की मांग
घटना के तुरंत बाद क्षेत्रवासी थाने के बाहर धरने पर बैठ गए। थानाधिकारी दर्शन सिह ने लोगों से समझाइश की। जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी के आश्वासन पर मामला शांत हुआ। पुलिस के अनुसार बदमाशों ने पानेरियों की मादडी निवासी सोमराज पुत्र थावर, सेक्टर-3 निवासी आयुष पुत्र पुखराज आमेटा, शिवानगर निवासी लक्षिता पुत्री रामचन्द्र और एक नाबालिग लड़की घायल हुए हैं। सभी का एमबी हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है।

By

Leave a Reply