सीकर पुलिस ने नाबालिग से रेप मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी डेढ़ साल से डरा-धमकाकर नाबालिग के साथ बार-बार रेप कर रहा था। 28 जून को पीड़िता ने शिकायत दर्ज करवाई थी। रिपोर्ट में बताया कि आरोपी संजय (29) निवासी बाजौर (सीकर) ने डेढ़ साल उसे डरा-धमकाकर बार-बार रेप किया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस टीम ने तकनीकी और गोपनीय सूत्रों की मदद से आरोपी के ठिकानों की तलाश की और 30 जून को आरोपी को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। मामले की जांच की जा रही है।

Leave a Reply