अजमेर की आदर्श नगर थाना पुलिस ने 17 साल की नाबालिग से रेप के आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने शराब के नशे में घर में घुसकर पीड़िता से रेप की वारदात को अंजाम दिया था। आदर्श नगर थाने के एएसआई भूरी सिंह ने बताया- 23 मई 2025 को थाने में एक मुकदमा दर्ज हुआ था। पीड़िता की मां ने शिकायत देकर बताया कि बेटी घर पर अकेली थी। आरोपी ने घर में घुसकर जबरदस्ती बेटी के साथ रेप किया। मामले में मुकदमा दर्ज कर टीम का गठन किया गया और कार्रवाई के निर्देश दिए गए। मामले में टीम ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है। पीड़िता की मां ने शिकायत देकर बताया था कि आरोपी बेटी को इंस्टाग्राम के माध्यम से परेशान कर रहा था। जब माता-पिता गांव गए हुए थे इसी का फायदा उठाकर आरोपी ने वारदात को अंजाम दिया। मामले में रात को बेटे ने फोन कर घटना की जानकारी दी थी। इसके बाद आदेश नगर थाने मुकदमा दर्ज करवाया था।