Site icon Raj Daily News

नारनौल में ट्रेलर की टक्कर से युवक की मौत:स्कूटी पर सवार होकर काम से जा रहा था, राजस्थान का रहने वाला

महेंद्रगढ़ के नारनौल में सोमवार की रात नांगल चौधरी के पास भेंडंटी रोड पर सड़क हादसे में स्कूटी सवार एक युवक की मौत हो गई। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने डेडबॉडी अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए नारनौल के नागरिक अस्पताल में पहुंचाया। राजस्थान के भरतपुर का रहने वाला शोएब यहां मजदूरी करता था। वह अपने किसी काम से सोमवार शाम को स्कूटी पर सवार होकर कहीं जा रहा था। गांव दोस्तपुर व भेडंटी के बीच बने पेट्रोल पंप के पास एक ट्रेलर ट्रक ने उसकी स्कूटी को टक्कर मार दी। इस हादसे में शोएब बुरी तरह कुचला गया। बताया जा रहा है कि ट्रेलर उसके सिर के ऊपर से चला गया था। आसपास के लोगों ने वारदात की सूचना डायल 112 पर फोन करके दी। मौके पर पहुंची पुलिस सूचना मिलने के बाद डायल 112 की टीम के अलावा नांगल चौधरी थाने से भी टीम मौके पर पहुंची तथा छानबीन शुरू कर दी। जिसके बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए नारनौल के नागरिक अस्पताल में पहुंचाया गया। वहीं हादसे के बाद इस मार्ग पर काफी देर तक जाम भी लगा रहा। जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा।

Exit mobile version