untitled 2021 08 02t1902498981630679821 1751527459 NJ2vjM

महेंद्रगढ़ के नारनौल में एक डैम में डूबने से राजस्थान के एक युवक की मौत हो गई। युवक अपने दोस्तों के साथ नहाने के लिए आया था। नहाते समय उसका पैर फिसल गया तथा संतुलन बिगड़ गया, जिससे वह डैम में डूब गया। सूचना मिलने पर पुलिस ने शव का नागरिक अस्पातल से पोस्टमॉर्टम करवा परिजनों को सौंप दिया। राजस्थान के कोटपूतली बहरोड़ जिला के मांढन थाने के गांव डाबरवास निवासी करीब 37 वर्षीय सोनू अपने दोस्तों के साथ बुधवार शाम को गांव कांटी-खेड़ी में बने एक डैम में नहाने के लिए आया था। सोनू के पिता रामनिवास और पड़ोसी धर्मपाल ने बताया कि उसके दोस्तों का कहना है कि डैम पक्का बना हुआ है। नहाते समय उसका पैर फिसल गया तथा वह पानी में गिर गया। इससे उसको अंदरूनी चोट भी लगी। इसकी सूचना दोस्तों ने पुलिस को दी। ग्रामीणों की सहायता से बाहर निकाला मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की सहायता से उसको डैम से बाहर निकाला तथा राजस्थान के नीमराना के अस्पताल में पहुंचाया। जहां पर डाक्टरों ने उसको मृत घोषित कर दिया। इसके बाद अटेली पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर उसका नागरिक अस्पताल से पोस्टमॉर्टम कराया। मृतक सोनू दो बच्चों का पिता था। जिसमें उसकी बड़ी बेटी की उम्र करीब 11 साल तथा बेटे की उम्र 8 साल है। वह मजदूरी करता था।

Leave a Reply

You missed