Site icon Raj Daily News

नारायण सिंह सर्किल पर बसों की अनियमित पार्किंग पर कार्रवाई:चार दिन में दूसरी बार चला विशेष अभियान, अब तक 37 बसों के कटे चालान

whatsapp image 2025 06 18 at 124532 pm 1750572661 lO0rDG

नारायण सिंह सर्किल और त्रिमूर्ति सर्किल पर बसों की अनियमित पार्किंग और बिना परमिट ठहराव को लेकर लगातार मिल रही शिकायतों के बाद आरटीओ प्रथम और ट्रैफिक पुलिस की टीमों ने एक बार फिर संयुक्त कार्रवाई की। यह चार दिन में दूसरी बार हुआ जब विभाग ने विशेष अभियान चलाया। उच्च स्तर से मिले निर्देशों के बाद आरटीओ के एमवीआई हरि सिंह मीणा की टीम ने सोमवार को पंद्रह बसों के चालान किए। ये चालान नो पार्किंग, फिटनेस, टैक्स बकाया और अन्य परिवहन नियमों के उल्लंघन से जुड़े थे। इससे पहले शुक्रवार को भी एमवीआई रामकिशोर मीणा और समुंदर सिंह के नेतृत्व में हुई कार्रवाई में 22 बसों के चालान किए गए थे। स्टेज कैरिज, रोडवेज और लोक परिवहन बसें बनीं टारगेट दोनों कार्रवाइयों में लोक परिवहन, स्टेज कैरिज और रोडवेज की बसों को नियमों के विपरीत रुकते पाया गया। ये बसें नो पार्किंग जोन में सवारियां उतार रही थीं। यातायात को बाधित कर रही थीं। अधिकारियों ने बताया- इन बसों का सर्किल पर ठहरना ट्रैफिक जाम की मुख्य वजह बना हुआ था। आरटीओ राजेंद्र सिंह शेखावत और एडीसीपी ट्रैफिक रानु शर्मा के निर्देशन में हुई इन कार्रवाइयों के दौरान करीब दो लाख रुपए के राजस्व का अनुमान है। विभाग ने अब नियमित मॉनिटरिंग का प्लान तैयार किया है। ताकि आगे नियम तोड़ने वालों पर तुरंत एक्शन लिया जा सके।

Exit mobile version