1002452904 1742052609 wX3LPN

स्वच्छता सर्वेक्षण से पहले नगर निगम प्रशासन एक्टिव मोड में आ गया है। शनिवार को अवकाश के दिन नगर निगम हेरिटेज कमिश्नर अरुण कुमार हसीजा के आदेश के बाद डिप्टी कमिश्नर ने अलग-अलग जोन का औचक निरीक्षण कर सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने गंदगी देख अधिकारियों और कर्मचारियों को लताड़ लगाई। वहीं शहर को गंदा करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई के आदेश भी दिए। नगर निगम हेरिटेज कमिश्नर अरुण हसीजा ने बताया कि स्वच्छता सर्वेक्षण को लेकर अधिकारी लगातार फिल्ड निरीक्षण कर रहे हैं। सभी मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक और स्वास्थ्य निरीक्षक को भी वार्डों में सफाई रखने के लिए पाबंद किया है। कुछ जगहों पर सफाई होने के बाद आम जनता द्वारा कचरा फेंका जा रहा है। उन स्थानों को चिह्नित कर कार्रवाई के लिए निर्देश दिए हैं। उन्होंने बताया कि निरीक्षण स्वच्छ सर्वेक्षण – 2024 में बेहतरीन प्रदर्शन के लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए किया जा रहा है। ताकि क्षेत्र को स्वच्छ, सुंदर और स्वास्थ्यवर्धक बनाया जा सके। इसके साथ ही अब स्वच्छता सर्वेक्षण के दौरान नगर निगम के सभी अधिकारी सड़क पर सफाई व्यवस्था को लेकर लगातार वॉच रखेंगे। इसके साथ ही किशनपोल जोन डिप्टी कमिश्नर दिलीप बंबानी ने वार्ड 60, 61, 62, 64, 65, और 66 का गहन निरीक्षण किया। इस दौरान वार्डों के स्वास्थ्य निरीक्षक भी उपस्थित रहे। निरीक्षण के दौरान डिप्टी कमिश्नर ने सफाई व्यवस्था को प्रभावी बनाने और GVP प्वाइंट बंद करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्थानीय अधिकारियों को स्वच्छता संबंधी कमियों को तुरंत दूर करने और नागरिकों को स्वच्छता अभियान से जोड़ने के लिया प्रभावी रणनीति बनाने के आदेश दिए।

By

Leave a Reply