whatsapp image 2025 07 14 at 60207 pm 1752497128 RQInXE

जयपुर डिस्कॉम की विजिलेंस टीम की निगरानी में बिजली चोरी के एक मामले में सोमवार को सांगानेर के रहने वाले बृजेश कुमार गुप्ता को गिरफ्तार किया गया। उसे विद्युत चोरी निरोधक थाना, जयपुर शहर की टीम ने पकड़ा। एडिशनल एसपी (विजिलेंस) महेन्द्र कुमार शर्मा ने बताया- यह केस 3 मई 2024 को सामने आया था, जब श्री बालाजी नगर, सांगानेर में सतीश कुमार गुप्ता के नाम पर बिजली चोरी की रिपोर्ट दर्ज की गई थी। एफ-तृतीय, सांगानेर के इंजीनियर ने मामले की शिकायत की थी, जिसके बाद थाने में केस दर्ज किया गया। निगम कर्मचारियों की मिलीभगत सामने आई जांच में पता चला कि बृजेश कुमार गुप्ता और राजेश उर्फ राजकुमार माली ने मिलकर सरकारी कर्मचारियों की मदद से अपने मकान पर अवैध बिजली मीटर लगवाया था और बिजली चोरी की जा रही थी। थानाधिकारी धूणाराम मीणा विद्युत चोरी निरोधक थाना, जयपुर शहर की जांच में आरोप साबित होने के बाद बृजेश को गिरफ्तार किया गया। उसे सोमवार को जयपुर मेट्रो प्रथम की एडीजे कोर्ट नंबर-1 में पेश किया गया। सुनवाई के बाद कोर्ट ने उसे 20-20 हजार रुपये की जमानत राशि भरने की शर्त पर छोड़ने का आदेश दिया। एडिशनल एसपी महेन्द्र कुमार शर्मा ने बताया- यह मामला बिजली चोरी के साथ-साथ सरकारी कर्मचारियों की मिलीभगत का भी है। बाकी आरोपियों की पहचान कर ली गई है और उन्हें भी जल्द पकड़ा जाएगा।

Leave a Reply