orig 1998 1 1 1 1 1 1 1 1 1 1 1 1 1 1 1 1 1 1 1 1 1 1 1 1742511352 32riDR

भर्तियों में गड़बड़ी होने पर अभ्यर्थी न्यायालय का दरवाजा खटखटाते हैं, ताकि उनको न्याय मिल सके। अब डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन राजस्थान आयुर्वेद विश्वविद्यालय जोधपुर ने 209 पदों की भर्ती में इसके रास्ते भी बंद कर दिए हैं। इसके लिए विवि ने भर्ती में आवेदन के साथ यह शपथ-पत्र भी मांग लिया कि किसी भी प्रकार का वाद-विवाद होने के बाद भी कोर्ट में नहीं जाएंगे। इधर, इसको लेकर बेरोजगारांे ने विरोध शुरू कर दिया है। उनका कहना है कि ऐसा करके बेरोजगार युवाओं से कानून का अधिकार भी छीना जा रहा है। भर्ती और विवाद नैचुरोपैथी एंड योग, होम्योपैथी और यूनानी कॉलेज के लिए आवश्यक अस्थायी आधार ( यूटीबी) पर प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर, असिस्टेंट प्रोफेसर एंड रेजिडेंट मेडिकल ऑफिसर के 209 पदों भर्ती निकाली है। जिसमें चयन के समय नॉन ज्यूडिशियल स्टांप पर किसी भी प्रकार का वाद न्यायालय में प्रस्तुत नहीं करने का नॉन ज्यूडिशियल स्टांप पर शपथ पत्र मांगा है। किसमें कितने पदों पर भर्ती एसोसिएट प्रोफेसर7 असिस्टेंट प्रोफेसर12 डॉक्टर 03 प्रोफेसर02 एसोसिएट प्रोफेसर14 असिस्टेंट प्रोफेसर 35 रेजिडेंट मेडिकल ऑफिसर08 लाइब्रेरियन ग्रेड प्रथम 01 प्रोफेसर10 एसोसिएट प्रोफेसर12 असिस्टेंट प्रोफेसर18 रेजिडेंट मेडिकल ऑफिसर04 हाउस फिजिशियन02 लाइब्रेरी टेक्नीशियन01 क्या कहते हैं लॉ एक्सपर्ट अधिवक्ता डॉ. योगेश गुप्ता व विकास सोमानी का कहना है कि आयुर्वेद यूनिवर्सिटी जोधपुर की ओर से यूटीबी भर्ती में अभ्यर्थियों से इस तरह का शपथ पत्र मांगना नागरिक स्वतंत्रता पर सीधा कुठाराघात है। यह ना केवल अवैधानिक है, बल्कि उनके संवैधानिक प्रावधानों के साथ ही उनके सिविल राइट्स का भी उल्लंघन है। इसलिए यूनिवर्सिटी को इस तरह की शर्त हटानी चाहिए। प्रोफेसर 10 एसोसिएट प्रोफेसर 12 असिस्टेंट प्रोफेसर18 रेजिडेंट मेडिकल ऑफिसर 04 एसोसिएट प्रोफेसर 14 असिस्टेंट प्रोफेसर 17 रेजिडेंट मेडिकल ऑफिसर 05 वॉट्सएप ग्रुप में डाल रहे हैं, अगर किसी को लगना है तो कृपया संपर्क करें आयुर्वेद विवि ने डॉ.चंद्रभान को योगा एवं नैचुरोपैथी कॉलेजों का नोडल ऑफिसर बना रखा है। भर्ती की विज्ञप्ति जारी होने के बाद में डॉ. चंद्रभान ने वाट्सएप ग्रुप पर योग एवं नेचुरोपैथी कॉलेज एवं चिकित्सालय में अगर किसी को लगना है तो कृपया संपर्क करें। यह भी नियमानुसार गलत है। ये भी लापरवाही यूटीबी के पदों पर निकाली भर्ती में लापरवाही भी सामने आई है। इसमें एसोसिएट और असिस्टेंट प्रोफेसर की निर्धारित योग्यता का नहीं डालना, पीजी डिग्री का क्लीयर नहीं लिखने से भी अभ्यर्थी असमंजस में हैं।

By

Leave a Reply