बीकानेर में आज तेज बारिश की संभावना गलत साबित हुई। सावन के पहले सोमवार को आमतौर पर बीकानेर में बारिश होती है। मौसम विभाग ने भी आज बीकानेर में बारिश की उम्मीद जताई थी लेकिन शाम तक शहरी क्षेत्र में बारिश नहीं हुई। तापमान 30 से 32 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा। जबकि न्यूनतम तापमान 25 से 27 डिग्री सेल्सियस के बीच हो सकता है। बीकानेर में आज बारिश की संभावना थी लेकिन ऐसा हुआ नहीं। सुबह से ही बादल छाए हुए थे। 10 से 15 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से हवा चलने की उम्मीद है। बीकानेर में आने वाले कुछ दिनों तक रिमझिम या फिर तेज बारिश हो सकती है। मंगलवार को लोग बारिश का इंतजार ही करते रहे लेकिन बारिश नहीं हुई। वहीं बादलों का जमघट शाम तक फिर शुरू हो गया। मौसम विभाग की ओर से जारी चेतावनी में चूरू और हनुमानगढ़ में बारिश की संभावना जताई गई है। वहीं सैटेलाइट इमेज में बीकानेर पर भी बादल मंडराते हुए दिख रहे हैं। दोपहर तक बीकानेर में बारिश की उम्मीद की जा रही थी। ग्रामीण क्षेत्र के किसानों को बारिश की उम्मीद ज्यादा है क्योंकि खेत में फसल खड़ी है। किसानों के लिए अब तक हुई बारिश उम्मीद की किरण बनी है। बड़ी संख्या में असिंचित क्षेत्र में किसान ट्रेक्टर से खेत में बुवाई कर रहे हैं। अगर एक महीने तक अच्छी बारिश रही तो फसल भी हो सकती है। फिलहाल खेत में कपास की फसल को बारिश का इंतजार है।