बाड़मेर | वेदांता, केयर्न ऑयल एंड गैस लिमिटेड और धारा संस्थान ने शनिवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रोहिली में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाया। इसका उद्देश्य दूर-दराज़ के ग्रामीण और ढाणी क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को इलाज की सुविधा देना था। ऐसे लोग संसाधनों की कमी के कारण ​जिला अस्पताल तक नहीं पहुंच पाते। शिविर का उद्घाटन सीएसआर हेड डॉ. विशाल अग्रवाल ने किया। उन्होंने कहा कि यह शिविर ग्रामीणों के लिए वरदान है। कुल 142 मरीजों की जांच की गई। जरूरत के अनुसार दवाएं भी दी गईं। पूरी प्रक्रिया विशेषज्ञ डॉक्टरों की निगरानी में हुई। धारा संस्थान के मांगू सिंह भाटी ने कहा कि ऐसे शिविर लगाना हमारा नैतिक कर्तव्य है। इससे वे लोग लाभान्वित होते हैं जो अस्पताल नहीं जा सकते। यह सेवा, समर्पण और सहयोग का प्रतीक है। शिविर में हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. राकेश पन्नू, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. संतोष देवपाल और सामान्य रोग विशेषज्ञ डॉ. फरस राम राठी ने मरीजों की जांच की। वेदांता केयर्न से सीएसआर मैनेजर राम्या नायर ने संचालन किया।

Leave a Reply