jee exzam 2 1744944301 6wgAID

नेशनल बोर्ड ऑफ़ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (एनबीईएमएस) ने नीट पीजी 2025 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। गुरुवार से एनबीईएमएस की ऑफिशियल वेबसाइट पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रोसेस शुरू हो गया,जो 7 मई रात 11:55 बजे तक चलेगा। एनबीईएमएस नीट-पीजी प्रवेश परीक्षा 2025 की तिथि 15 जून,पहले ही घोषित हो चुकी है। करियर काउंसलर पारिजात मिश्रा ने बताया कि सफल रजिस्ट्रेशन के बाद कैंडिडेट्स अपने नाम, राष्ट्रीयता, ईमेल, मोबाइल नंबर और परीक्षण शहर को छोड़कर कोई भी व्यक्तिगत जानकारी का करेक्शन 9 मई से 13 मई के बीच कर सकते है। प्री-फाइनल अपलोडेड इमेज का सेलेक्टिव करेक्शन 17 मई से 21 मई के बीच रहेगा। जिसमे कैंडिडेट्स अपने फोटोग्राफ साइन व अंगूठे का निशान का सुधार कर पाएंगे। फाइनल अपलोडेड इमेज का सेलेक्टिव करेक्शन 24 मई से 26 मई के बीच रहेगा। जिसमे कैंडिडेट्स अपने फोटोग्राफ हस्ताक्षर तथा अंगूठे का निशान का फाइनल करेक्शन कर पाएंगे। इसके बाद कैंडिडेट्स को करेक्शन का कोई भी मौका नहीं दिया जाएगा। कैंडिडेट्स को परीक्षा शहर की जानकारी 2 जून को वेबसाइट पर उपलब्ध करवा दी जाएगी। परीक्षा के एडमिट कार्ड 11 जून को वेबसाइट पर ऑनलाइन जारी होंगे। पारिजात मिश्रा ने बताया कि नीट-पीजी 2025 के लिए पात्रता के लिए इंटर्नशिप पूरी करने की कट-ऑफ तिथि 31 जुलाई निर्धारित है। इस प्रवेश परीक्षा से पूरे भारत के मेडिकल कॉलेज व नोटिफाइड हॉस्पिटल्स में एमडी-एमएस /पीजी डिप्लोमा कोर्सेज,पोस्ट एमबीबीएस के बाद डीएनबी पाठ्यक्रम,डायरेक्ट 6 वर्षीय डीआरएनबी पाठ्यक्रम एनबीईएमएस डिप्लोमा पाठ्यक्रम मे प्रवेश दिए जाएंगे।। प्रवेश परीक्षा के रिजल्ट 15 जुलाई तक संभावित है । 17 मई को एम्स-आईएनआईसीईटी जुलाई 2025 सत्र की प्रवेश परीक्षा इसके साथ ही 17 मई को एम्स नई दिल्ली अपनी आईएनआईसीईटी जुलाई 2025 सत्र हेतु प्रवेश परीक्षा आयोजित करेगा। जिसके तहत एम्स नई दिल्ली व अन्य एम्स, पीजीआईएमईआर चंडीगढ़,जिपमेर पु्ड्डुचेरी निमहेंस बेंगलुरू तथाश्री चित्रा तिरुनल इंस्टीट्यूट फॉर मेडिकल साइंसेज एंड टेक्नोलॉजी त्रिवेंद्रम में एमडी-एमएस /6 वर्षीय डीएम/ एम्सीएच कोर्सेज में प्रवेश दिया जाएगा। इसके फाइनल रजिस्ट्रेशन प्रोसेस भी 25 अप्रैल तक एम्स की ऑफिसियल वेबसाइट पर जारी है।

By

Leave a Reply