100 1721645564 XF5wmy

NEET विवाद पर सुप्रीम कोर्ट में 40 से ज्यादा याचिकाओं पर CJI डीवाई चंद्रचूड़ की बेंच के सामने सुनवाई खत्म हुई। सुनवाई के दौरान राजस्थान के नीट सेंटर्स पर भी सवाल उठे। सीनियर एडवोकेट नरेंद्र हुड्डा ने सवाल उठाया कि देश में औसत एक सेंटर पर नीट के लिए सिलेक्शन 0.6 फीसदी है, लेकिन अकेले सीकर में यह करीब 25 फीसदी हो गया है। संभवत सीकर से सबसे ज्यादा स्टूडेंट्स का नीट में सिलेक्शन हुआ है। NEET में 500 से ज्यादा नंबर प्राप्त करने वाले छात्र जिन टॉप 100 परीक्षा केंद्रों के हैं, उनमें से 71 राजस्थान के है। इन 71 में से अकेले सीकर के 46 सेंटर है। वहीं जयपुर के 16, कोटा के 8 और बीकानेर का 1 सेंटर शामिल है। सुप्रीम कोर्ट में सीनियर एडवोकेट नरेंद्र हुड्डा के साथ संजय हेगड़े, मैथ्यूज नेदुम्परा ने याचिकाकताओं और सॉलिसिटर जनरल (SG) तुषार मेहता ने NTA और केंद्र की ओर से पक्ष रखा। राजस्थान से भी जुड़ा NEET विवाद
इस बार NEET विवादों में रहा है। सेंटर पर पेपर लेट मिलने से लेकर ग्रेस मार्क्स पर स्टूडेंट्स ने सवाल उठाए थे। राजस्थान में भी कई जिलों के सेंटरों पर स्टूडेंट्स को देरी से पेपर दिया गया था। वहीं सवाई माधोपुर में पेपर के दिन हंगामा हुआ था, जिस पर भी आज कोर्ट में सवाल उठाया गया। हाल ही में NEET पेपर लीक मामले में CBI ने भरतपुर (राजस्थान) के जगन्नाथ पहाड़िया मेडिकल कॉलेज के दो स्टूडेंट को गिरफ्तार किया है। कोर्ट में सीकर सेंटर से हुए सिलेक्शन पर उठा सवाल
1- सीनियर एडवोकेट नरेंद्र हुड्डा ने सवाल उठाया- सीकर में 700 से ऊपर 8 कैंडिडेट्स, 650 से ऊपर 69 कैंडिडेट्स, 600 से ऊपर 115 कैंडिडेट्स, 550 से ऊपर स्कोर करने वाले 241 कैंडिडेट्स हैं। सिटी कोऑर्डिनेटर ही इन स्कूलों के ओनर हैं। ये प्राइवेट स्कूल है। इनविजिलेटर इन स्कूलों के कर्मचारी है। इस संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता कि ये टीचर्स कोटा और सीकर के कोचिंग सेंटरों से मिले हुए हैं। 2- सीकर और महेंद्रगढ़ जैसी जगहों पर कंसंट्रेशन हो रहा है, वहां ओएमआर शीट में हेराफेरी हो रही है। निजी इनविजिलेटर्स के पास 5:20 बजे बाद भी ओ एमआर शीट आई है। उन्हें शीट भरने और 3 घंटे के बाद सिटी सेंटर में जमा करने से कौन रोक सकता है। 3- नेशनल लेवल पर 1000 में से 6 लोगों ने एवरेज 650 अंक से ऊपर स्कोर किया है। वहीं सीकर में हर चार में से एक कैंडिडेट ने 650 से ज्यादा स्कोर किया है। 4- डाटा एनालिसिस करने पर पता चलता है कि कुछ सेंटर अच्छा काम कर रहे हैं, कैंडिडेट्स नहीं। देश के टॉप सेंटर्स की गिनती करें तो वहां 50 में से 38 केंद्र केवल सीकर में है। 5- जनरल कैटेगरी में 640 से 650 अंक पर सरकारी कॉलेज मिलना संभव होता है। इस आधार पर माना जा रहा है कि सीकर में सक्सेस रेट प्रतिशत ज्यादा रहा है। 650 अंक पाने वाले 2037 परीक्षार्थी अकेले सीकर से
नीट के 23.22 लाख स्टूडेंट्स में से 30,204 को 650 अंक मिले हैं। इन्हें सरकारी मेडिकल कॉलेजों की 30,000 सीटों पर मौका मिलेगा। इन पर अकेले सीकर के सेंटर्स के 2037 परीक्षार्थी दावेदार होंगे। सीकर के किस सेंटर पर कितने मिले अंक 650+ अंक पाने वालों में देश के टॉप-60 सेंटर में से 44 सीकर से
एग्जाम में ज्यादा नंबर लाने वालों में देश के टॉप-60 सेंटर्स में से 44 सीकर के है। सीकर में NEET के 49 सेंटर थे, जिसमें 44 सेंटर के स्टूडेंट को 650+ अंक मिले हैं। सीकर में 600 अंक वालों का औसत राष्ट्रीय औसत से करीब 6 गुना अधिक है। सीकर में पढ़ाई का लेवल बढ़ा
सीकर के नीट एग्जाम कोऑर्डिनेटर बलवंत सिंह चिराना का कहना है- सीकर के कोचिंग और स्कूल में पढ़ाई का लेवल बढ़ा हुआ है। सीकर एजुकेशन हब के रूप में विकसित हुआ है, यह उसका परिणाम है। कुल 49 केंद्र थे, ज्यादातर केंद्रों के स्टूडेंट 600 और 700 से ज्यादा नंबर लेकर आए हैं। कोटा में एक स्टूडेंट को 720 अंक
कोटा में एक स्टूडेंट को 720 अंक मिले हैं। कोटा में 56 परीक्षा केंद्र थे, जिनमें 27 हजार 456 स्टूडेंट्स रजिस्टर्ड थे। परीक्षा 27 हजार 119 स्टूडेंट्स ने दी थी। यहां के सेंटर पर परीक्षा देने वालों में किसी को 1 तो किसी को 18 नंबर तक मिले हैं। एक सेंटर में एक परीक्षार्थी को 706 अंक मिले हैं। वहीं एक को 720 अंक भी मिले हैं। सवाई माधोपुर में गलत पेपर बांटने का भी उठा सवाल?
कोर्ट में सवाई माधोपुर में गलत पेपर बांटने का भी सवाल उठा। जिस पर CJI ने कहा कि, यह कैसे साबित करेंगे कि पेपर लीक पूरे देश में फैल गया? बता दें कि सवाईमाधोपुर के बालिका उच्च माध्यमिक आदर्श विद्या मंदिर मानटाउन सेंटर पर नीट के पेपर के दौरान हंगामा हो गया था। यहां हिंदी माध्यम के छात्रों को अंग्रेजी माध्यम का और अंग्रेजी माध्यम वालों को हिंदी माध्यम का पेपर दे दिया गया था। इसके बाद एनटीए ने लापरवाही मानते हुए एक लेटर जारी किया था, जिसमें 120 स्टूडेंट्स को फिर से परीक्षा देने का मौका दिया गया। इस सेंटर पर टोटल 408 स्टूडेंटस पेपर देने आए थे। NEET पेपर लीक मामले में भरतपुर से दो स्टूडेंट गिरफ्तार
NEET पेपर लीक मामले में CBI ने 16 जुलाई को भरतपुर के जगन्नाथ पहाड़िया मेडिकल कॉलेज के दो स्टूडेंट को गिरफ्तार किया था। दोनों स्टूडेंट ने डमी कैंडिडेट बनकर हजारीबाग (झारखंड) में 5 मई को पेपर दिया था। CBI की टेक्निकल सर्विलांस टीम ने दोनों स्टूडेंट के एग्जाम के दौरान हजारीबाग में मौजूद होने की पुष्टि की। इसके बाद CBI का स्टाफ नेशनल मेडिकल काउंसिल (NMC) का स्टाफ बनकर 16 जुलाई को भरतपुर के मेडिकल कॉलेज पहुंचा। दोनों स्टूडेंट के बारे में जानकारी जुटाई और किराए के कमरे से गिरफ्तार किया।

By

Leave a Reply

You missed