जयपुर| नीति आयोग की मंगलवार को हुई मीटिंग में देश में पयर्टन विकास को लेकर विस्तार से चर्चा हुई। नीति आयोग में बैठक की अध्यक्षता पूर्व आईएएस राजीव गौबा ने की। बैठक में आयोग के संयुक्त सचिव राजीव ठाकुर भी मौजूद थे। विशेष आमंत्रित सदस्य पूर्व आईएएस डॉ. ललित के. पंवार ने बताया कि किस प्रकार पर्यटन विकास भारत में एक महत्वपूर्ण और परिवर्तनकारी सामाजिक-आर्थिक और सांस्कृतिक गतिविधि हो सकती है।