Site icon Raj Daily News

नीमकाथाना में शादी समारोह से लौट रही बस पर हमला:बदमाशों ने महिलाओं-युवतियों से छेड़छाड़ की, पथराव में 5 लोग घायल

1df463b1 8435 479b 92b2 cdb0eaf73095 1745520305270 BebFc6

नीमकाथाना के गांव भितरली गांवड़ी में एक शादी समारोह से वापस लौट रहे लोगों पर मनचले युवकों ने हमला कर दिया। बस में बैठे एक युवक ने बताया- कैलाश योगी की बेटी की शादी में भात लेकर आए भागरु (विराटनगर) के लोग जब वापस जा रहे थे, तब कुछ मनचले युवकों ने महिलाओं और लड़कियों से छेड़छाड़ शुरू कर दी। लोग किसी तरह बस में बैठकर वहां से निकले, लेकिन मनचले युवक चार बाइकों पर सवार होकर उनका पीछा करते हुए गांवड़ी तक पहुंच गए। उन्होंने बस को रोककर पथराव शुरू कर दिया। बस में सवार महिलाओं और बच्चों की चीख-पुकार सुनकर आसपास के ग्रामीण जाग गए। रात साढ़े 11 बजे ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर हमलावरों से भिड़ंत की। भीड़ बढ़ती देख मनचले युवक भाग निकले। घटना में तीन महिला समेत 5 लोग घायल हो गए। सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना मिलने पर सदर पुलिस मौके पर पहुंची और हालात को काबू में लिया। देर रात तक गांव में तैनात रही। ग्रामीणों ने मनचले युवकों की गिरफ्तारी की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Exit mobile version