पाली में सड़क पर अचानक आई नील गाय से टकराकर बाइक सवार वृद्ध खेत की कंटीली तारबंदी पर जा गिरा। हादसे में उसके हाथ-पैर फेक्चर हो गए और बॉडी में कई जगह चोटे लगी। गंभीर हाल में इलाज के लिए उसे पाली के बांगड़ हॉस्पिटल लाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे जोधपुर रेफर किया गया। जानकारी के अनुसार गाजनगढ़ (रोहट) निवासी 65 साल के केवलराम पुत्र भेराराम पटेल गुरुवार देर शाम को धर्मधारी से बाइक लेकर अपने गांव की तरफ आ रहे थे। इस दौरान धर्मधारी और चाटेलाव गांव के बीच अचानक सड़क पर नील गाय आ गई। जिससे चपेट में आने से वृद्ध बाइक सहित सड़क किनारे एक खेत की कंटीली तारबंदी पर जा गिरा। हादसे में उसका एक पैर और हाथ फेक्चर हो गए। पैर टूटने से वहां घाव हो गया। बॉडी में ओर भी कई जगह चोटे आई। गंभीर हालत में उसे एम्बुलेंस से इलाज के लिए पाली के बांगड़ हॉस्पिटल रात को लाया गया। जहां उसके टूटे पैर और हाथ का इलाज कर किया गया फिर जोधपुर रेफर किया गया। हादसे की खबर मिलने पर वृद्ध के रिश्तेदार भी बांगड़ हॉस्पिटल पहुंचे। जो बाद में एम्बुलेंस से वृद्ध को जोधपुर ले गए।