ezgif 1a147077cbc621 1752629142 JNy9l4

नूंह जिले के पिनगवां थाना क्षेत्र अंतर्गत दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे पर गांव झिमरावट के समीप फिर तेज रफ्तार वाहन का कहर देखने को मिला। एक तेज रफ्तार कार विपरीत दिशा में जाकर एक्सप्रेस-वे पर पलट गई। हादसे में कार सवार एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई जबकि इसमें सवार दो अन्य घायल हो गए। घायलों में एक की हालत नाजुक बताई जा रही है। पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमॉर्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। जयपुर से दिल्ली जा रहे थे तीन लोग हादसा डीएमई पर गांव झिमरावट की सीमा में सुबह करीब साढ़े 11 बजे के आसपास हुआ। जयपुर निवासी तीन लोग एक कार में सवार होकर दिल्ली की ओर आ रहे थे। जब इनकी कार झिमरावट गांव के करीब पहुंची तो तेज स्पीड़ के कारण अचानक चालक का संतुलन बिगड़ गया और डिवाइडर क्रॉस कर विपरीत दिशा में रोड पर जाकर पलट गई। हादसे में सुरेश शर्मा की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दिनेश गुप्ता और कार ड्राइवर अनिल कुमार मीणा गंभीर रूप से घायल हो गए। बताते हैं कि हादसा तेज स्पीड़ होने के कारण हुआ। हालांकि घायलों के बयान दर्ज होने के बाद ही असली वजह सामने आ सकेगी। हादसे में घायल दोनों लोगों का इलाज मेडिकल कॉलेज नलहड़ में इलाज चल रहा है। मृतक का शव पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है। घायलों में एक की स्थिति गंभीर है।

Leave a Reply