new project 11 1724511479 Mak4v0

टाटा मोटर्स 2 सितंबर को कूपे स्टाइल वाली SUV कर्व को लॉन्च करने के बाद अपनी सबसे पॉपुलर कार नेक्सॉन के CNG को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ये देश की पहली CNG कार होगी, जिसमें ट्रर्बो इंजन का ऑप्शन मिलेगा। इसके अलावा SUV में ट्विन सिलेंडर टेक्नोलॉजी के साथ दो गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलेगा। टाटा ने नेक्सॉन के फेसलिफ्ट वर्जन को पिछले साल सितंबर में लॉन्च किया था, इसके बाद इस साल दिल्ली में हुए भारत मोबिलिटी शो में इसके CNG वर्जन के कॉन्सेप्ट मॉडल को पेश किया गया था। टाटा नेक्सॉन की कीमत 8.10 लाख रुपए से शुरू होकर टॉप वैरिएंट में 14.74 रुपए (सभी कीमतें एक्स-शोरूम) तक जाती है। सीएनजी वैरिएंट की कीमत स्टैंडर्ड वैरिएंट से 70,000 से 80,000 रुपए ज्यादा होने की उम्मीद है। इसका सीधा मुकाबला मारुति सुज़ुकी ब्रेजा CNG से होगा।

By

Leave a Reply