जयपुर | शिफान खान (50), देवांक (24 पर 4) और दीपांशु (15 पर 3) के खेल से राजीव गांधी एकेडमी ने नेक्सोन अंडर-19 क्रिकेट के सेमीफाइनल में नारायणा एकेडमी को 18 रन से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया। राजीव गांधी एकेडमी ने 7 विकेट पर 147 रन बनाए। नितिन ने 25 रन का योगदान दिया। जवाब में नारायणा एकेडमी की टीम गुलशन के 43 रन से 123 रन ही बना सकी। संजू सरन ने 28 रन बनाए। अथर्व ने 25 पर 2 विकेट लिए।
नेक्सोन अंडर-19 क्रिकेट: शिफान और देवांक के खेल से टीम फाइनल में
