be1d682c 7c88 4148 83a6 1a4fa39667c11752476261732 1752480392 FJLcKk

हनुमानगढ़ के पल्लू थाना क्षेत्र में जमीन विवाद का एक मामला सामने आया है। बांगासर की बुजुर्ग नेत्रहीन महिला बिरी उर्फ वीर कौर (65) ने पुलिस अधीक्षक के आदेश पर मुकदमा दर्ज कराया है। पीड़िता ने दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया की उसके नाम से रोही ग्राम बांगासर पटवार हल्का धांधुसर तहसील पल्लू में कृषि भूमि है। पड़ोसी मल्लकासर निवासी मोहनलाल ने पहले ही उसकी की दो बीघा जमीन पर कब्जा कर रखा है। कुछ दिन पहले मोहनलाल अपने दो बेटों और खेत मजदूर कालूराम के साथ लाठी-गंडासा लेकर पीड़िता के खेत में घुस गया। आरोपियों ने पीड़िता के साथ गाली-गलौज की और मारपीट शुरू कर दी। शोर सुनकर जब पीड़िता का भाई जगसीर सिंह बचाव के लिए आया, तो आरोपियों ने उस पर भी हमला कर दिया। लाठी से वार कर उसके पैर की हड्डी तोड़ दी। इसके बाद उसे जमीन पर गिराकर लात-घूंसों से पीटा। पीड़िता को भी सिर पर लाठी मारी और जमीन पर घसीटा। जब वह अपने भाई को बचाने गई तो उसके साथ भी मारपीट की। लोगों के शोर मचाने पर आरोपी भाग गए। जाते समय उन्होंने जान से मारने की धमकी दी और कहा कि जमीन उन्हें देनी होगी। आरोपियों ने गांव वालों को भी धमकाया है कि कोई पीड़िता और उसके भाई को पानी-रोटी नहीं दे। इनको बांगासर गांव से निकाला जाए। पीड़िता के अनुसार उसने इस संबंध में पल्लू पुलिस थाना में लिखित शिकायत की, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। वह इन लोगों से बहुत डरी हुई है। इस कारण अपने खेत नहीं जा पा रही। यह लोग उसे कभी भी जान-माल का नुकसान पहुंचा सकते हैं। अब पुलिस अधीक्षक के आदेश पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की धाराओं के तहत अभियोग पंजीबद्ध कर तफ्तीश हैड कॉन्स्टेबल दुलाराम को सौंपी है।

Leave a Reply