जोधपुर में एक बार फिर नेपाली नौकर जहरखुरानी कर घर में सोना चांदी के गहने लूट ले गए। पुलिस को समय पर जानकारी मिलने से पुलिस ने नौकरो का पीछा किया और बिलाड़ा से दस्तयाब किया है। पुलिस 8 लोगों को बिलाड़ा से पकड़ कर जोधपुर ला रही है। मामला बीजेएस क्षेत्र का है। बीजेएस के गली नंबर 12 निवासी रिटायर्ड एडिशनल एसपी चंदन सिंह के घर पर उनके नेपाली नौकरों ने लूट को अंजाम दिया। रिटायर्ड एडिशनल एसपी के घर में उनकी पुत्र वधु ही थी। नेपाली नौकरों ने उसे खाने में नशीला पदार्थ मिलाकर खिला दिया इस पर वह बेसुध हो गई। और नौकरों ने अन्य लोगो को बुला कर घर से सोने चांदी के जेवर आदि लूट कर फरार हो गए। घटना के बाद रिटायर्ड एसपी घर पहुंचे तब उन्होंने ने पुत्र वधु को बेहोश पाया इस पर पुलिस को सूचना दी और तुरंत पुलिस मौके पर पहुंची और मोबाइल लोकेशन जांची लेकिन मोबाइल बंद मिले इस पर टीम बनाकर सर्च किया और बस व रेलवे स्टेशन पर कैमरे खंगाले। ऐसे में जयपुर रुट पर जाने का पता चला पुलिस की टीम चार गाड़िया लेकर पीछा किया और बिलाडा से जब दोनो नौकर को ट्रेवल बस से पकड़ा तब पता चला की उनके साथ 6 लोग और है दो पर्सनल गाड़ी करके आए थे बाकि अन्य बसों से पकड़ा। महामंदिर थाना अधिकारी शिवलाल मीणा ने बताया कि वारदात दोपहर 12 बजे की है। चंदन सिंह घर पहुंचे तब उन्हें जानकारी मिली ऐसे में तुरंत नौकरों की तलाश करने पर बिलाड़ा से पकड़ा यह जयपुर होकर दिल्ली यूपी होते हुए नेपाल भागने की फिराक में थे।
चंदन सिंह के घर में नेपाली दंपत्ती काम करते थे उन्होंने मौका देखकर नशीला पदार्थ पिला कर लूट की वारदात को अंजाम दिया। पुलिस अरोपियों को पकड़ कर जोधपुर ला रही है उसके बाद बाकी जानकारी देगी। इधर चंदन सिंह की पुत्र वधु का इलाज अस्पताल में चल रहा है।