जानी-मानी निशानेबाज मानिनी कौशिक 50 मीटर राइफल प्रोन इवेंट में देश की नंबर-1 शूटर बन गई हैं। हाल में भारतीय राष्ट्रीय राइफल संघ द्वारा जारी की गई नेशनल रैंकिंग में उन्हें पहला स्थान दिया गया है। मानिनी अब 16 से 30 अगस्त तक कजाखस्तान में होने वाली 16वीं एशियन चैम्पियनशिप में देश की नंबर-1 शूटर की हैसियत से हिस्सा लेंगी। मानिनी ने नेशनल चैम्पियनशिप के साथ-साथ दूसरे और तीसरे सेलेक्शन ट्रायल में भी शानदार प्रदर्शन किया। इन काम्पीटिशन में मानिनी के सामने ओलिंपियन और वर्ल्ड चैम्पियंस के साथ-साथ भारत की टॉप शूटर्स थीं। इस दौरान मानिनी ने दो नेशनल रिकॉर्ड भी तोड़े। एक नेशनल चैम्पियनशिप में और दूसरा केएसएस नेशनल चैम्पियनशिप में।

Leave a Reply