979d2027 1942 42fe bb11 0588393c4d041721281534132 1721282364 SZjP6C

गवर्नमेंट उच्च प्राथमिक स्कूल कमलपुरा में गुरुवार को नेशनल मींस कम मेरिट स्कॉलरशिप (NMMS) में चयनित 2 स्टूडेंट्स का सम्मान किया गया। स्कूल परिवार की ओर से स्टूडेंट्स का माला पहनाकर मुंह मीठा कराया गया। उन्हें उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी। इनके साथ ही इनके अभिभावकों का भी सम्मान किया। संस्था प्रधान प्रेमचन्द लोधा तथा एनएमएमएस प्रभारी विनोद कुमार मीणा ने बताया कि स्थानीय स्कूल के स्टूडेंट जितेन्द्र कुमार लोधा और शिवराज लोधा का चयन इस एनएमएमएस स्कालरशिप के लिए हुआ है। इसमें चयनित स्टूडेंट्स को सरकार की ओर से कक्षा 9 से 12 तक प्रति वर्ष 12 हजार रुपए की एकमुश्त छात्रवृति प्रदान की जाती है। यानी एक हजार रुपया महीना दिया जाएगा, इस प्रकार चार साल तक कुल 48 हजार रुपए की छात्रवृति शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार की तरफ से दी जाती है। इस मौके पर शाला परिवार से टोडरमल लोधा, छीतरलाल लोधा, रामबाबू लोधा, भावना खन्ना, सुनिता नागर, उषा बागोरिया, अभिभावक ओमप्रकाश लोधा, हेमराज लोधा एव स्टूडेंट्स मौजूद रहे।

By

Leave a Reply