f9432540 1c2a 4162 b25a 29349cc32157 1742124863 zMoTwo

नेशनल हाईवे 758 पर अचानक गोवंश सामने आने के बाद उसे बचाने के प्रयास में एक कार बेकाबू होकर पलट गई। हादसे में कार सवार एक ही परिवार के पांच मेंबर घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराया। मामला रायला थाना क्षेत्र के लांबिया टोल के निकट का है। यहां रोड़ पर अचानक सामने आए गोवंश को बचाने के प्रयास में एक ब्रेजा कार बेकाबू होकर पलट गई। हादसे में एक ही परिवार के 5 सदस्य घायल हो गए। जिनमें से 3 गंभीर घायलों को इलाज के लिए भीलवाड़ा के महात्मा गांधी हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है। जानकारी के अनुसार, अजमेर निवासी विजय सिंह रावत अपने परिवार के साथ कार में सांवरिया सेठ दर्शन करने गए थे। वहां से वे वापस अपने घर अजमेर जा रहे थे। इसी दौरान लांबिया टोल के समीप करीब 2 बजे सड़क पर अचानक आए गोवंश को बचाने के प्रयास में उनकी कार बेकाबू होकर पलट गई। हादसे में कार में सवार उनकी पत्नी मेना रावत और दोनों पुत्रियां मुस्कान और कोमल को गंभीर चोटे आई। वही विजय और उनके पुत्र चिराग के मामूली चोटे आई। तीनों गंभीर घायलों को इलाज के लिए हाइवे एंबुलेंस की सहायता से जिला अस्पताल लाया गया। अस्पताल के ट्रॉमा वार्ड में घायलों का इलाज जारी है ।

By

Leave a Reply