छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में सोमवार 21 जुलाई से बेस्ट नेशनल जूनियर चैम्पियनशिप का आयोजन किया जा रहा है। चैम्पियनशिप के लिए धौलपुर जिले के तीन हॉकी खिलाड़ियों का चयन किया गया हैं। तीनों खिलाड़ी राजस्थान की टीम से खेल कर नेशनल चैम्पियनशिप में भाग लेंगे। धौलपुर जिले के हॉकी कोच अजय बघेल ने बताया कि जिले के हॉकी खिलाड़ी अंशुल डोयला पुत्र राजेंद्र सिंह डोयला, मानवेंद्र गुर्जर पुत्र दाताराम गुर्जर और गर्ल्स टीम में साक्षी शर्मा पुत्री अंबिका प्रसाद शर्मा का सेकेंड हॉकी इंडिया जूनियर मेंस वेस्ट जोन नेशनल चैम्पियनशिप 2024 में चयन हुआ है। उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ के राजनंद गांव में 21 जुलाई 2024 से आयोजित होने वाली वेस्ट जोन नेशनल जूनियर चैम्पियनशिप में राजस्थान सहित गोवा, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, गुजरात और दमन दीप व अन्य टीम हिस्सा ले रही हैं। जिसमें राजस्थान की टीम में धौलपुर जिले के दो युवा खिलाड़ी अंशुल डोयला और मानवेंद्र गुर्जर के साथ महिला टीम में साक्षी शर्मा का चयन हुआ है। जो राजस्थान की टीम में प्रतिनिधित्व निभाएंगे। बचपन से हॉकी खेलने में पारंगत अंशुल डोयला पहले भी तीन प्रतियोगिताओं में राजस्थान की टीम में प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। राजस्थान की टीम में तीनों बच्चों का चयन होने पर धौलपुर जिले के खेल प्रेमियों में खुशी का माहौल है। चयनित खिलाड़ियों ने बताया कि इस सिलेक्शन में उनके कोच अजय बघेल की विशेष भूमिका रही है। धौलपुर जिले के इन होनहार खिलाड़ियों का चयन होने पर जिला हॉकी अध्यक्ष शैलेंद्र सिंह बोहरा ने खुशी जाहिर करते हुए तीनों खिलाड़ियों से बेहतर प्रदर्शन करने की कामना की है। इस मौके पर जिला हॉकी सचिव रणवीर सिंह परमार, उपाध्यक्ष नरेंद्र गोस्वामी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष बॉबी पार्षद, विजय दिवाकर, योगेश थापा के साथ खेल प्रेमियों ने खुशी जाहिर की है।
नेशनल हॉकी चैंपियनशिप में धौलपुर के 3 युवा खिलाड़ी चयनित:अंशुल डोयला, मानवेंद्र गुर्जर के साथ साक्षी शर्मा का हुआ चयन
