नेहा कक्कड़ इन दिनों मेलबर्न कॉन्सर्ट को लेकर चर्चा में हैं। उन पर आरोप था कि वह इवेंट में देरी से पहुंचीं और केवल एक घंटे की परफॉर्मेंस दी। इसके बाद नेहा और उनके भाई टोनी ने इवेंट ऑर्गनाइजर्स पर मिस मैनेजमेंट के आरोप लगाए और जब सबूत के साथ बीट्स प्रोडक्शन ने नेहा की सच्चाई बताई तो अब उन्होंने एक क्रिप्टिक पोस्ट किया है। नेहा कक्कड़ ने शेयर की क्रिप्टिक पोस्ट नेहा कक्कड़ ने इस विवाद के बीच सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर चैत्र नवरात्रि के पहले दिन के मौके पर एक क्रिप्टिक पोस्ट किया। नेहा ने भगवान के सामने बैठे हुए दो फोटोज शेयर की और कैप्शन में लिखा, ‘वह ब्लेस्ड हैं क्योंकि उनके साथ हमेशा मां देवी हैं। सभी को नवरात्रि की शुभकामनाएं।’ इवेंट ऑर्गनाइजर्स ने सिंगर से मांगा मुआवजा नेहा कक्कड़ ने ऑर्गनाइजर्स के आरोपों पर सीधे तौर से रिएक्ट नहीं किया। वहीं, ऑर्गनाइजर्स ने मुआवजे की मांग की है। बीट्स प्रोडक्शन ने का कहना है कि नेहा को लेट आने के कारण हुए नुकसान की भरपाई करनी चाहिए। इवेंट से जुड़े एक व्यक्ति ने कहा, ‘हमें इस इवेंट के कारण बहुत बड़ा नुकसान हुआ। सिंगर ने जो मिस मैनेजमेंट का दावा किया वो गलत है। हमने सिंगर और उनकी टीम के लिए सब व्यवस्था की थी। उन्हें हमें मुआवजा देना चाहिए।’ नेहा और उनके भाई ने ऑर्गनाइजर्स पर लगाए थे मिस मैनेजमेंट के आरोप बता दें, नेहा कक्कड़ के मेलबर्न कॉन्सर्ट की ऑर्गनाइजर्स बीट्स प्रोडक्शन कंपनी थी। कंपनी पर नेहा और टोनी ने मिस मैनेजमेंट का आरोप लगाया था। सिंगर का कहना था कि उन्हें गाड़ी से लेकर बाकी सुविधा न मिलने के कारण कॉन्सर्ट में पहुंचने में देरी हुई। इस बयान के बाद बीट्स प्रोडक्शन ने सोशल मीडिया पर एक स्क्रीनशॉट शेयर किया था। इसमें उन्होंने सभी बिल्स शेयर किए और बताया कि नेहा के मेलबर्न और सिडनी कॉन्सर्ट से लगभग 529,000 डॉलर यानी 4.52 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ। इसके अलावा प्रोडक्शन कंपनी ने दावा किया कि सिडनी, मेलबर्न और पर्थ में क्राउन टावर्स ने उन पर बैन लगा दिया है। साथ ही बताया कि क्योंकि नेहा और उनके साथियों ने होटल के उन कमरों में भी स्मोकिंग की, जहां यह सब मना होता है। इतना ही नहीं नेहा ने दावा किया था कि उन्हें होटल और ट्रांसपोर्ट की सुविधा नहीं दी गई थी। इसके सबूत में भी प्रोडक्शन कंपनी ने एक वीडियो शेयर किया। क्या था पूरा मामला? हाल ही में सिंगर का मेलबर्न में कॉन्सर्ट हुआ था। कॉन्सर्ट की टाइमिंग साढ़े सात बजे की थी, लेकिन नेहा कक्कड़ एक या दो घंटे नहीं बल्कि पूरे ढ़ाई घंटे बाद रात 10 बजे मंच पर पहुंचीं। सिंगर की लेटलतीफी से उनका इंतजार कर रहे फैंस बुरी तरह भड़क गए और विरोधी नारे लगाने लगे। फैंस को भड़कता देख नेहा कक्कड़ मंच पर ही बुरी तरह रोने लगीं। आरोप ये भी थे कि नेहा ने एक घंटे भी परफॉर्म नहीं किया। नेहा कक्कड़ ने दिया रिएक्शन इसके बाद इन आरोपों के बीच अब नेहा कक्कड़ ने सफाई देते हुए बताया है कि शो के स्पोंसर्स पैसे लेकर भाग निकले और कॉल उठाने बंद कर दिए। —————— इससे जुड़ी खबर पढ़ें.. नेहा कक्कड़ कॉन्सर्ट कंट्रोवर्सी:सिंगर के आरोप को ऑर्गनाइजर्स ने बताया गलत, बोले- होटल में सिगरेट पी रही थीं, लेटलतीफी के कारण लगा बैन नेहा कक्कड़ इन दिनों मेलबर्न कॉन्सर्ट को लेकर चर्चा में हैं। उन पर आरोप था कि वह इवेंट में देरी से पहुंचीं और केवल एक घंटे की परफॉर्मेंस दी। हालांकि, इस मामले में सफाई देते हुए नेहा ने सभी इल्जाम शो के स्पॉन्सर पर डाल दिए थे। अब इस पर शो के स्पॉन्सर का बयान सामने आया है, जिसमें उन्होंने नेहा के दावों का खंडन किया है। पूरी खबर पढ़ें..