8a85e5b3 0090 4604 bf6f 6ede435341d4 1736781163084 9dZAH6

नोखा में मकान पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगाने का मामला सामने आया है। घटना के समय परिवार घर के अंदर सो रहा था। आग की लपटें और पेट्रोल की बदबू से परिवार के सदस्यों की आंख खुली और उन्होंने बाहर भागकर जान बचाई। घटना थाना क्षेत्र के अणखीसर गांव में सोमवार सवेरे करीब 5 बजे की है। पीड़ित रामनिवास जाट ने बताया कि वो परिवार के साथ सुबह करीब 5 बजे अपनी ढाणी के कमरे में सो रहे थे। तब अचानक खिड़की से आग की लपटें उठने लगी। कमरे में पेट्रोल की तेज गंध महसूस होने पर परिवार ने बाहर निकलने का प्रयास किया, लेकिन पिछले दरवाजे को छोड़कर सभी गेट बाहर से लॉक थे। परिवार किसी तरह पिछले दरवाजे से बाहर निकला और शोर मचाया। रामनिवास ने बताया कि बाहर निकलते समय उसने दो व्यक्ति को भागते हुए देखा। इसके अलावा मौके पर एक बाल्टी में पेट्रोल मिला और पूरे घर में पेट्रोल छिड़का हुआ था। साथ ही घर की आंगन में ‘नेओडायन’ लिखी छह छड़नुमा वस्तुएं भी मिली। रामनिवास ने बताया कि उसका, बहन कौशल्या के ससुराल वालों से पारिवारिक विवाद चल रहा है। लंबे समय से वो जान से मारने की धमकियां दे रहे थे। ऐसे में रामनिवास ने मोटाराम, श्रीराम, मानाराम और ताराचंद पर आरोप लगाए है। घटना की सूचना मिलते ही एडिशनल एसपी कैलाश सिंह सांधु, सीओ हिमांशु शर्मा और थानाधिकारी अमित स्वामी मौके पर पहुंचे। एफएसएल की टीम को बुलाकर जांच की गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

By

Leave a Reply