Site icon Raj Daily News

नोट बांटकर गरीबी दूर क्यों नहीं कर देती सरकार:क्या होती है मौद्रिक नीति; घर के एग्जांपल से 20 कठिन शब्दों का मतलब

मान लीजिए किसी देश के अंदर सिर्फ दो काम हो रहे हैं। कैंची बनाना और उससे बाल काटना। सभी कैंचियों की कीमत और उनसे बाल काटने के चार्ज की कुल वैल्यू ही इस देश की GDP है। बजट में GDP जैसे तमाम मुश्किल शब्द होते हैं। ऐसे ही 20 कठिन से कठिन शब्दों के मतलब घर के एग्जांपल्स से समझिए… **** स्केचः संदीप पाल ग्राफिक्स: कुणाल शर्मा *** बजट से जुड़े अन्य एक्सप्लेनर्स- 1. किसानों को सालाना ₹8 हजार: तीन बजट के एनालिसिस से समझें, कौन से 5 बड़े ऐलान कर सकती हैं निर्मला सीतारमण दैनिक भास्कर ने पिछले 3 बजट का एनालिसिस किया। बजट से पहले वित्त मंत्री से की गई मांगों पर नजर दौड़ाई और एक्सपर्ट्स की राय ली। इन 3 तरीकों से 5 ऐसी बातें मिलीं, जिनका ऐलान निर्मला सीतारमण अपने 7वें बजट में कर सकती हैं। पूरा एक्सप्लेनर पढ़िए… 2. पांच महीने में दोबारा क्यों आ रहा है बजट: विवेक और उसकी दादी के किस्से से समझिए मोदी सरकार का बजट देश का बजट यानी देश के पूरे वित्तीय वर्ष का हिसाब-किताब। वित्तीय वर्ष यानी 1 अप्रैल से लेकर अगले साल 31 मार्च तक के 12 महीने का समय। मतलब वित्त मंत्री ये बही-खाता तैयार करती हैं कि सरकार को कहां-कहां से पैसा मिलेगा और सरकार कहां-कहां उसे खर्च करेगी। पूरा एक्सप्लेनर पढ़िए…

Exit mobile version