अलवर| नोडल केंद्र राजकीय यशवंत उच्च माध्यमिक स्कूल में बुधवार से बोर्ड परीक्षा की कक्षा 10वीं व 12वीं की अंक तालिकाएं स्कूलों को वितरित होंगी। प्रिंसिपल घनश्याम सैनी ने बताया कि जिन स्कूलों ने बोर्ड परीक्षा के आवेदन पत्र यशवंत स्कूल में जमा कराए हैं, उन सरकारी व निजी स्कूलों को मार्कशीट वितरण कार्यक्रम 8 जुलाई तक चलेगा। इसके बाद बोर्ड से प्राप्त रीट परीक्षा के प्रमाण पत्रों का वितरण किया जाएगा। संबंधित अभ्यर्थी वेबसाइट पर ऑनलाइन अथॉरिटी लेटर निकाल कर प्रमाण पत्र आगामी 6 माह तक प्राप्त कर सकते हैं।

Leave a Reply

You missed