origorigoriguntitled251649800822172997882217373261 1743991165 geLY9g

नौकरी दिलवाने का झांसा देकर दो युवकों ने एक युवक से करीब 4 लाख रुपए हड़प लिए। वापस मांगने पर वह उसकी बकाया रकम लौटाने की बजाए धमका रहे हैं। पीड़ित ने दोनों आरोपियों के खिलाफ अदालत में इस्तगासा पेश किया है। जिस पर क्लॉक टावर थाना पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी के आरोप में मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार- आरोपियों में अलवर निवासी राजू शर्मा और अशोक शर्मा शामिल है। पीड़ित युवक पालबीचला निवासी गौरव सेन ने बताया कि पिछले साल आरोपियों ने उसे नौकरी दिलवाने का झांसा देकर 12 लाख रुपए ले लिए थे। उसके बाद जब उसे नौकरी नहीं दिलवा सके। इसके बाद उन्होंने रकम में से 8 लाख रुपए उसे लौटा दिए जबकि बाकी रकम बाद में लौटाने की बात कही। जिस पर उसने भरोसा कर लिया लेकिन बाद में आरोपियों ने रकम लौटाने से मना कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पढें ये खबर भी…. अजमेर में आज 5 घंटे रहेगी लाइट गुल:पृथ्वीराज स्मारक व तारागढ़ क्षेत्र होगा प्रभावित, मेंटेनेंस के लिए शटडाउन अजमेर में बिजली सप्लाई का जिम्मा संभाल रही टाटा पावर ने मेंटेनेंस के लिए शटडाउन का शेड्यूल जारी किया है। इस दौरान सोमवार को कई क्षेत्रों में 5 घंटे बिजली बंद रहेगी। पूरी खबर पढें

By

Leave a Reply