Site icon Raj Daily News

न्यायिक बाधाएं दूर करने की मांग, बेरोजगारों का प्रदर्शन

पशु परिचर भर्ती: जयपुर| राजस्थान बेरोजगार यूनियन की ओर से गुरुवार को पशुपालन विभाग में प्रदर्शन किया गया। इस दौरान बेरोजगारों ने पशु परिचर भर्ती में न्यायिक बाधा दूर करवाने और नियुक्ति देने की मांग उठाई। प्रदर्शन के दौरान बड़ी संख्या में बेरोजगार शामिल थे। प्रदर्शन को संबोधित करते हुए यूनियन के अध्यक्ष हनुमान किसान ने कहा कि पशु परिचर भर्ती में नॉर्मलाइजेशन को लेकर मामला कोर्ट में चल रहा है। इसको लेकर न्यायालय में 2 जुलाई को सुनवाई होनी है। इसमें पशुपालन विभाग को रिप्लाई पेश करना है। हम चाहते हैं कि सरकार एएजी की नियुक्ति कर जवाब पेश करे, ताकि नियुक्ति का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों को राहत मिल सके। चयनित अभ्यर्थी चाहते हैं कि रोजगार मेले में उनको नियुक्ति पत्र मिल जाए।

Exit mobile version