223 40 1742285170 W9mp1W

न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान के खिलाफ 5 मैचों की टी-20 सीरीज में 2-0 की बढ़त हासिल कर ली है। टीम ने दूसरे मुकाबले में पाकिस्तान को 5 विकेट से हराया। डुनेडिन में मंगलवार को खेले गए मुकाबले में मेजबान न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। कीवियों ने पाकिस्तान की टीम को 15 ओवर में 9 विकेट पर 135 रन पर रोक दिया। फिर 13.1 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर जीत के लिए जरूरी रन बना लिए। बारिश के कारण इस मुकाबले को 15-15 ओवर का कर दिया गया था। न्यूजीलैंड के टिम साईफर्ट प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए। स्थानीय समय के अनुसार मुकाबला दोपहर 2:15 बजे शुरू होना था, लेकिन टॉस से पहले बारिश आ गई। ऐसे में मुकाबला 3:30 बजे के बाद शुरू हो सका। न्यूजीलैंड के ओपनर्स की तेज शुरुआत
135 रन का टारगेट चेज करने उतरे न्यूजीलैंड के ओपनर्स ने तेजी से रन बनाए। टिम साईफर्ट और फिन एलेन की जोड़ी ने 28 बॉल पर 66 रनों की ओपनिंग साझेदारी की। यहां से अगले 31 रन बनाने में टीम ने 4 विकेट गंवा दिए। साईफर्ट ने 45 और एलेन ने 38 रन बनाए। मार्क चैपमैन ने एक और डेरिल मिचेल ने 14 रनों का योगदान दिया। आखिर में मिचेल हेय ने नाबाद 21 रन बनाकर टीम को जीत तक पहुंचा दिया। हारिस रऊफ को 2 विकेट मिले। पाकिस्तान ने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए
टॉस हारकर बैटिंग करने उतरी पाकिस्तान की शुरुआत खराब रही। टीम ने पहले ओवर में ही ओपनर हसन नवाज का विकेट गंवा दिया। उन्हें जैकब डफी ने मार्क चैपमैन के हाथों कैच कराया। टीम ने 52 रन बनाने में 4 विकेट गंवा दिए थे। कप्तान आगा सलमान (46 रन) के अलावा, कोई अन्य बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका। शादाब खान ने 26 और शाहीन अफरीदी ने नाबाद 22 रन बनाए। न्यूजीलैंड से जैकब डफी, बेन सायरस, जिमी नीशाम और ईश सोढ़ी ने 2-2 विकेट लिए। ——————————- टी-20 क्रिकेट की यह खबर भी पढ़िए… IPL के बारे में सबकुछ- कोलकाता-बेंगलुरु के बीच IPL का ओपनिंग मैच 22 मार्च से इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 18वें सीजन की शुरुआत हो रही है। पहला मैच डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच ईडन गार्डन्स स्टेडियम में शाम 7.30 बजे से होगा। ओपनिंग सेरेमनी भी कोलकाता में ही होगी। पार्ट-1 में 16 सवालों में IPL के बारे में सब कुछ पढ़ें पूरी खबर

By

Leave a Reply