untitled design 2025 03 26t172227076 1742989919 cw518j

न्यूजीलैंड ने टी-20 सीरीज के 5वें और आखिरी मुकाबले में पाकिस्तान को 8 विकेट से हरा दिया। बुधवार को वेलिंग्टन में कीवी टीम ने 129 रन का टारगेट 10 ओवर में 2 विकेट पर हासिल कर लिया। पाकिस्तान ने 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 128 रन बनाए। न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। इस जीत के साथ न्यूजीलैंड ने पांच मैच की सीरीज 4-1 से अपने नाम कर ली। आखिरी टी-20 मैच में जिमी नीशम प्लेयर ऑफ द मैच रहे। उन्होंने 4 ओवर में 22 रन देकर 5 विकेट झटके। टिम सीफर्ट ने नाबाद 97 रन की पारी खेली
129 चेज कर रही न्यूजीलैंड की ओर से टिम सीफर्ट ने 38 गेंदों में नाबाद 97 रन बनाए। इसमें 10 छक्के और 4 चौके शामिल है। सीफर्ट प्लेयर ऑफ द सीरीज चुने गए। उन्होंने सीरीज के 185.37 की स्ट्राइक रेट से 249 रन बनाए। उन्होंने एक मैच में अर्धशतक बनाया। नीशम को 5 विकेट, PAK ने 128 रन का स्कोर बनाया
टॉस हारने के बाद बैटिंग कर रही पाकिस्तान की ओर से कप्तान आगा सलमान ने 51 रनों की पारी खेली। उन्होंने 39 गेंद की पारी में 6 चौके और एक छक्का लगाया। न्यूजीलैंड की ओर से नीशम के अलावा, बेन सियर्स और ईश सोढ़ी ने एक-एक विकेट लिए। सीरीज में एक मैच ही जीत सका पाकिस्तान
पाकिस्तान की टीम इस सीरीज में एक मैच ही जीत सकी। टीम ने 21 मार्च को तीसरे टी-20 में न्यूजीलैंड को 9 विकेट से हराया था। ऑकलैंड में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला लिया। न्यूजीलैंड को 19.5 ओवर में 204 रन पर ऑलआउट कर दिया। फिर 205 रन का टारगेट 16 ओवर में एक विकेट पर हासिल कर लिया। दोनों टीमों की प्लेइंग-11 न्यूजीलैंड : माइकल ब्रेसवेल (कप्तान), टिम सीफर्ट, फिन एलन, मार्क चापमैन, डेरिल मिचेल, जेम्स नीशम, मिशेल हे (विकेटकीपर), जैकरी फॉल्क्स, ईश सोढ़ी, जैकब डफी, विलियम ओरूर्क। पाकिस्तान : सलमान आगा (कप्तान), मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), हसन नवाज, इरफान खान, खुशदिल शाह, शादाब खान, अब्दुल समद, शाहीन अफरीदी, अब्बास अफरीदी, हारिस रऊफ, अबरार अहमद।

By

Leave a Reply

You missed