resize image 28 1743832475 Pjm1w8

न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज में क्लीन स्वीप कर दिया है। पाक के खिलाफ कीवी टीम ने सीरीज का तीसरा मैच 43 रनों से जीतकर सीरीज पर 3-0 से कब्जा कर लिया। बारिश से बाधित मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। कीवी टीम ने 42 ओवर में 8 विकेट गवांकर 264 रनों का लक्ष्य रखा। टारगेट का पीछा करने उतरी पाकिस्तान टीम 40 ओवर में 221 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। बारिश के कारण हुई 8 ओवर की कटौती
माउंट माउंगानुई में रात भर भारी बारिश हुई थी। सुबह आउटफील्ड गीली होने के कारण टॉस में एक घंटे और बीस मिनट की देरी हुई। इसके बाद मैच के ओवरों में कटौती हुई और इसे 50 से 42 ओवर का कर दिया गया था। NZ के राइस- ब्रेसवेल ने लगाए अर्धशतक न्यूजीलैंड की ओर से पहले नंबर पर बल्लेबाजी करने आए राइस मारिउ ने 61 गेंदों में 58 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली। इसमें 6 चौके और 2 छक्के शामिल हैं। उनके अलावा 6वें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए कप्तान माइकल ब्रेसवेल ने 147.50 के स्ट्राइक रेट के साथ 59 रन बनाए। उन्होंने 6 छक्के भी लगाए। वो प्लेयर ऑफ द मैच भी चुने गए। पाकिस्तान की ओर से आकिफ जावेद ने सबसे ज्यादा 4 विकेट झटके। उन्होंने 8 ओवर में 62 रन दिए। बाबर ने लगाई PAK की ओर से इकलौती हाफ सेंचुरी
दूसरी पारी में तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे बाबर आजम ने अर्धशतकीय पारी खेली। उन्होंने 58 गेंदों पर 50 रन बनाए। जिसमें उन्होंने 4 चौके और 1 छक्का मारा। वहीं न्यूजीलैंड के गेंदबाज बेन सियर्स ने दूसरी पारी में 34 रन दे कर 5 विकेट लिए। इमाम उल हक हुए रिटायर्ड हर्ट मैच की दूसरी पारी में पाकिस्तान के ओपनर इमाम उल हक रिटायर्ड हर्ट हो गए। तीसरे ओवर में जब वे एक रन लेने की कोशिश कर रहे थे तब NZ के फील्डर ने उन्हें आउट करने के लिए गेंद फेंकी, जो इमाम के हेलमेट की ग्रिल से टकराने से पहले उनके जबड़े पर लग गई। सीरीज पहले से ही कीवी टीम के नाम
न्यूजीलैंड ने शुरूआती दो मैच जीतकर सीरीज पहले ही अपने नाम कर ली थी। 29 मार्च को हुए वनडे सीरीज के पहले मैच में NZ ने 73 रनों से पाकिस्तान को मात दी थी। उसके बाद 2 अप्रैल को भी कीवी टीम ने उन्हें 84 रनों से हराया था। —————————————– स्पोर्ट्स की ये खबर भी पढ़ें- मुंबई के लिए सूर्या का 100वां मैच, स्पेशल जर्सी मिली:हार्दिक IPL में 5 विकेट हॉल वाले पहले कप्तान, तिलक हुए रिटायर आउट शुक्रवार को लखनऊ सुपर सुपरजायंट्स (LSG) ने मुंबई इंडियंस (MI) को 12 रन से हरा दिया। इकाना स्टेडियम में LSG ने 8 विकेट खोकर 203 रन बनाए। जवाब में MI से सूर्यकुमार यादव ने 67 रन की पारी खेली, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके। मुंबई ने 5 विकेट खोकर 191 रन बनाए। पढ़ें पूरी खबर-

By

Leave a Reply