Site icon Raj Daily News

न्यूज इन ब्रीफ@11AM:कोटा में बारिश से मकान में करंट, मां-बेटी की मौत; सुप्रीम कोर्ट का फैसला- खनिजों की रॉयल्टी टैक्स नहीं

25 july 11am 1721881304 mEtKI0

नमस्कार, आइए जानते हैं आज सुबह 11 बजे तक की राजस्थान सहित देश-दुनिया की 10 बड़ी खबरें… 1. कोटा में बारिश से मकान में करंट, मां-बेटी की मौत; आज भी 7 जिलों में तेज बरसात का अलर्ट
राजस्थान में आज 7 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। सवाई माधोपुर के कई एरिया में आज सुबह बरसात का दौर जारी है। उधर, बुधवार को हुई तेज बारिश के कारण कोटा के रामगंज मंडी में एक मकान पर बिजली का तार टूटकर गिर गया। मकान में करंट फैलने से मां-बेटी की मौत हो गई।
पढ़ें पूरी खबर… 2. गुजरात में बाढ़, 8 मौतें, NDRF तैनात, ट्रेनें प्रभावित: पुणे में तेज बारिश, स्कूल-कॉलेज बंद; UP में 50 गांव डूबे
गुजरात में पिछले 3-4 दिनों से तेज बारिश का दौर चल रहा है। इससे वडोदरा, सूरत, भरूच और आणंद समेत कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। यहां बारिश से संबंधित घटनाओं में कुल 8 लोगों की मौत हुई है। महाराष्ट्र में कई जिलों में बुधवार देर रात से तेज बारिश हो रही है। लोनावला में 24 घंटे के दौरान 275mm बारिश हुई। वहीं, पुणे के पूलाची वाडी में तेज बारिश के कारण करंट फैलने से 3 लोगों की मौत हो गई।
पढ़ें पूरी खबर… 3. शहीद का सैन्य सम्मान के साथ आज होगा अंतिम संस्कार; 8KM लंबी निकलेगी तिरंगा यात्रा
शहीद जवान सितेंद्र सिंह सांखला (23) की पार्थिव देह आज (गुरुवार) पैतृक गांव पहुंचेगी। यहां सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा। इससे पहले शहीद के सम्मान में करीब 8 किमी लंबी तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी।
पढ़ें पूरी खबर… 4. मानसून सत्र का चौथा दिन: लोकसभा स्पीकर बिरला बोले- सांसद संसदीय मर्यादा का ध्यान रखें
संसद के मानसून सत्र का गुरुवार (24 जुलाई) को चौथा दिन है। आज भी दोनों सदनों में बजट पर बहस होगी। लोकसभा में कार्यवाही शुरू होते ही अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि संसद के सदस्य संसदीय मर्यादा का ध्यान रखें। इससे पहले तीसरे दिन प्रश्नकाल में राज्यसभा में चर्चा के दौरान विपक्ष के नेताओं ने वॉकआउट किया था। वे वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के खिलाफ शेम-शेम का नारा लगाते हुए सदन से बाहर चले गए थे।​​​​​​​
पढ़ें पूरी खबर… 5. यूआईटी और हाउसिंग बोर्ड के अ​धिकार छीने; ट्रांसफर-फर्नीचर खरीद की फाइल भी मंत्री के पास आएगी
राजस्थान की सभी नगरीय निकाय (यूआईटी, विकास प्राधिकरण और हाउसिंग बोर्ड, रेरा) के अधिकार छीन लिए गए हैं। इन निकाय में होने वाले ट्रांसफर और टेंडर समेत दूसरे काम के लिए अब यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा की स्वीकृति लेनी होगी। यानी इन लोकल बॉडी में कोई भी काम यूडीएच मंत्री के बिना स्वीकृति के नहीं होंगे।
पढ़ें पूरी खबर… 6. 25 साल बाद सुप्रीम कोर्ट का फैसला- खनिजों पर रॉयल्टी टैक्स नहीं
खनिजों पर वसूली जाने वाली रॉयल्टी खान एवं खनिज (विकास एवं विनियमन) अधिनियम, 1957 के तहत टैक्स नहीं है। साथ ही यह भी कहा है कि राज्यों को रॉयल्टी लेने का अधिकार है। सुप्रीम कोर्ट ने 25 साल फैसला सुना दिया है। इससे पहले SC ने 86 याचिकाओं पर 8 दिन तक सुनवाई के बाद 14 मार्च को फैसला सुरक्षित रखा लिया था।​​​​​​​
पढ़ें पूरी खबर… 7. स्टेट हाईवे को टोल मुक्त नहीं करेगी सरकार; ऊर्जा मंत्री बोले- 100 यूनिट तक फ्री बिजली योजना बंद नहीं होगी, नए लाभार्थी नहीं जुड़ेंगे
पिछले कांग्रेस राज में शुरू की गई 100 यूनिट तक फ्री बिजली योजना को भजनलाल सरकार बंद नहीं करेगी। ऊर्जा मंत्री हीरालाल नगर ने विधानसभा में इसकी घोषणा की है, हालांकि इस योजना में नए लोगों को नहीं जोड़ा जाएगा। उधर, सरकार ने स्टेट हाईवे पर प्राइवेट वाहनों को टोल मुक्त करने से इनकार कर दिया है।
पढ़ें पूरी खबर… 8. दिल्ली CM अरविंद केजरीवाल की ज्यूडिशियल कस्टडी पर फैसला आज, CBI ने 26 जून को अरेस्ट किया था
दिल्ली शराब नीति से जुड़े भ्रष्टाचार मामले में CM अरविंद केजरीवाल की गुरुवार (25 जुलाई) को CBI की न्यायिक हिरासत खत्म हो रही है। 17 जुलाई को दिल्ली हाईकोर्ट ने केजरीवाल की CBI की गिरफ्तारी को चुनौती और अंतरिम जमानत की याचिका पर अपना फैसला सुरक्षित रखा था। करीब ढाई घंटे चली बहस के बाद कोर्ट ने कहा था कि जमानत याचिका पर सुनवाई 29 जुलाई को करेंगे।
पढ़ें पूरी खबर… 9. कर्नाटक के BJP-JDS विधायकों रातभर विधानसभा में सोए: MUDA घोटाले पर चर्चा को लेकर धरना दिया
कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया पर मैसूर शहरी विकास प्राधिकरण (MUDA) घोटाले में शामिल होने आरोप लग रहे हैं। इसी मुद्दे पर चर्चा की मांग करते हुए विपक्षी दल बीजेपी और JDS के नेताओं ने विधानसभा भवन में रात भर धरना दिया। बीजेपी की तरफ से जारी एक वीडियो में विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष आर अशोक समेत अन्य नेता असेंबली में सोते नजर आ रहे हैं।
पढ़ें पूरी खबर… 10. बाइडेन बोले- नई पीढ़ी को मशाल सौंपी: कहा- मैं पार्टी को हार की तरफ नहीं खींच सकता
अमेरिका में राष्ट्रपति पद के चुनाव से अपना नाम वापस लेने के बाद गुरुवार (25 जुलाई) को बाइडेन ने ओवल ऑफिस से संबोधन दिया। उन्होंने कहा- मैं नई पीढ़ी को मशाल सौंपना चाहता हूं। चुनावी सर्वे में मेरी हार का आंकलन किया गया था, इससे परेशान होकर रेस छोड़ने का फैसला लिया है। मैं अपने साथ डेमोक्रेटिक पार्टी के साथियों को हार की तरफ नहीं खींच सकता।
पढ़ें पूरी खबर…

Exit mobile version