Site icon Raj Daily News

न्यूज इन ब्रीफ@11AM:दीया कुमारी का पहला बजट, युवाओं-महिलाओं पर बड़ी घोषणाएं संभव; UP में सड़क हादसा, 18 की मौत, दूल्हा-दुल्हन की कार का एक्सीडेंट

नमस्कार, आइए जानते हैं आज शाम 5 बजे तक की राजस्थान सहित देश-दुनिया की 10 बड़ी खबरें… 1. हर साल 1 लाख नौकरी, बच्चों को फ्री टैबलेट-इंटरनेट मिलेगा; पंचायत चुनाव एक साथ होंगे
वित्त मंत्री दीया कुमारी ने आज विधानसभा में भजनलाल सरकार का पहला फुल बजट पेश किया। अपने पहले बजट भाषण में दीया ने युवाओं, महिलाओं और किसानों के लिए कई बड़ी घोषणाएं कीं। सरकार आने वाले 5 साल में 4 लाख से ज्यादा नई नौकरी देगी। वहीं, पंचायत के चुनाव एक साथ कराए जाएंगे। एससी-एसटी वर्ग में आने वाले सरकारी कर्मचारियों को सस्ता लोन भी दिया जाएगा। सेल्फ हेल्प ग्रुप के साथ काम करने वाली महिलाओं को भी सरकार कम ब्याज में लोन देगी, जबकि राजस्थान के स्कूली स्टूडेंट का मेरिट में आने पर टैबलेट और फ्री इंटरनेट की भी घोषणा की गई है। पाली और भीलवाड़ा को नगर निगम बनाया जाएगा।
पढ़ें पूरी खबर… 2. उत्तराखंड में पातालगंगा लंगसी टनल पर पहाड़ गिरा, जोशीमठ-बद्रीनाथ हाईवे बंद
उत्तराखंड में भारी बारिश के कारण जगह-जगह लैंडस्लाइड और बाढ़ से हालात खराब हैं। चमोली जिले में पातालगंगा लंगसी टनल पर पहाड़ का एक बड़ा हिस्सा गिर गया। टनल के पास सड़क पर मलबा गिरने से जोशीमठ बद्रीनाथ नेशनल हाईवे बंद हो गया। पिछले 24 घंटों में भारी बारिश के चलते राज्य में तीन लोगों की मौत हो गई। NDRF ने उधम सिंह नगर जिले के सितारगंज और खटीमा और चंपावत जिले के पूर्णागिरी क्षेत्र से 1,821 लोगों को रेस्क्यू किया है। दो नेशनल हाईवे सहित 200 से ज्यादा रास्ते लैंडस्लाइड के चलते बंद पड़े हैं।
पढ़ें पूरी खबर… 3. जयपुर में तेज बरसात, कई इलाकों में पानी भरा; 18 जिलों में बारिश का अलर्ट
जयपुर में सुबह से दोपहर तक उमस भरी गर्मी रही। दोपहर बाद मौसम बदला और करीब 3:15 बजे तेज बारिश शुरू हो गई। 20 मिनट तक हुई बारिश के बाद जगह-जगह पानी भर गया। कलेक्ट्रेट सर्किल के आसपास पानी भरने से लोग परेशान होते दिखे। राजस्थान के 18 जिलों में आज बारिश का अलर्ट है। इनमें से 6 जिलों में तेज बारिश की संभावना है।
पढ़ें पूरी खबर… 4. मिस से मिस्टर बनी ये IRS अधिकारी, वित्त मंत्रालय ने ऑफिशियल रिकॉर्ड में नाम-जेंडर बदला
हैदराबाद में तैनात भारतीय रेवेन्यू सर्विस (IRS) की एक महिला अधिकारी ने अपना जेंडर चेंज करवाया है। साथ ही नाम भी बदल लिया। उन्होंने अपना नाम एम अनुसूया (पुराना नाम) से अनुकाथिर सूर्या एम (नया नाम) रख लिया है। उन्होंने ऑफिशियल रिकॉर्ड में अपना नाम-जेंडर बदलने के लिए वित्त मंत्रालय को लिखा। मंत्रालय ने 9 जुलाई को इसकी मंजूरी दे दी। इसके साथ ही अब से सभी सरकारी कागजातों में भी उनका नाम अनुकाथिर सूर्या एम के तौर पर जाना जाएगा। सिविल सर्विस के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है।
पढ़ें पूरी खबर… 5. दीया कुमारी बोलीं- युवाओं की बात कर रही हूं, वो तो सुन लीजिए
वित्त मंत्री दीया कुमारी ने आज राजस्थान की भजनलाल सरकार का पहला फुल बजट पेश किया। दीया ने बजट घोषणा के दौरान स्वामी विवेकानंद, भीमराव अंबेडकर, विनोबा भावे, संत हरिदास, निदा फाजली और एमएस स्वामीनाथन की पंक्तियां भी कही। युवाओं के लिए घोषणा करते हुए जब विपक्ष हंगामा करने लगा, तब दीया कुमारी ने कहा- युवाओं के भविष्य की बात कर रही हूं, वो तो सुन लीजिए।
पढ़ें पूरी खबर… 6. प्रोजेक्ट मैनेजर के पैर छूने बढ़े नीतीश, अफसर ने रोका; पटना पहुंचे थे मुख्यमंत्री
पटना में CM नीतीश कुमार बुधवार (10 जुलाई) को जेपी गंगा पथ के दूसरे फेज का लोकार्पण करने पहुंचे थे। इस दौरान सिक्स लेन के प्रोजेक्ट में लेटलतीफी को लेकर वे मैनेजर श्रीनाथ को फटकार लगाने लगे। फटकार लगाते-लगाते उन्होंने कहा कि आप कहिए तो मैं आपके पैर छू लेता हूं, लेकिन ये काम जल्दी करवा दीजिए। सीएम जैसे ही पैर छूने के लिए आगे बढ़े, पथ निर्माण विभाग के ACS प्रत्यय अमृत हाथ जोड़कर खड़े हो गए। उन्होंने मुख्यमंत्री से निवेदन किया कि आप ऐसा मत कीजिए। डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने भी मुख्यमंत्री का हाथ पकड़ लिया।
पढ़ें पूरी खबर… 7. द्रविड़ ने एक्स्ट्रा बोनस लेने से मना किया: ₹5 करोड़ इनाम दिया गया था, सिर्फ ₹2.5 करोड़ लेंगे
भारत के पूर्व हेड कोच राहुल द्रविड़ ने BCCI से एक्स्ट्रा बोनस लेने से मना कर दिया है। द्रविड़ अपने बाकी कोचिंग स्टाफ के बराबर यानी सिर्फ ₹2.5 करोड़ रुपए लेंगे। BCCI ने टी-20 वर्ल्ड कप चैंपियन टीम को 125 करोड़ रुपए का कैश प्राइज दिया है। यह इनामी राशि खिलाड़ियों और कोचिंग स्टाफ के 42 मेंबर्स के बीच बांटी गई है। खिलाड़ियों को 5-5 करोड़ और कोचिंग स्टाफ को 2.5-2.5 करोड़ मिलने हैं।
पढ़ें पूरी खबर… 8. जैसलमेर में सोनार फोर्ट के पास बाजार में मिला बम, दुकानें बंद करवाई
जैसलमेर में सोनार फोर्ट के पास शिव रोड स्थित बाजार में बुधवार सुबह करीब 10 बजे जिंदा बम मिला। फोर्ट की परिधि से महज 20 फीट की दूरी पर बम मिलने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। एहतियात के तौर पर दुकानों को बंद करवा दिया गया है। सड़क के दोनों तरफ बैरिकेडिंग लगाकर आसपास का इलाका सील किया गया है।
पढ़ें पूरी खबर… 9. सुप्रीम कोर्ट ने कहा- तलाकशुदा मुस्लिम महिला पति से गुजारा भत्ता लेने की हकदार
सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि तलाकशुदा मुस्लिम महिला CrPC की धारा 125 के तहत अपने पति से भरण-पोषण की हकदार है। इसके लिए वह याचिका दायर कर सकती है। जस्टिस बीवी नागरत्ना और जस्टिस ऑगस्टीन जॉर्ज मसीह की बेंच ने एक मुस्लिम युवक की याचिका को खारिज करते हुए यह आदेश दिया। कोर्ट ने कहा कि मुस्लिम महिला (तलाक पर अधिकारों का संरक्षण) अधिनियम, 1986 धर्मनिरपेक्ष कानून पर हावी नहीं होगा।
पढ़ें पूरी खबर… 10. फूड पॉइजनिंग से महिला की मौत, 6 लोग अचेत
केकड़ी की भट्टा कॉलोनी में फूड पॉइजनिंग से एक परिवार के सात लोग अचेत हो गए। आसपास के लोग सभी को सरकारी हॉस्पिटल लेकर पहुंचे, जहां इलाज के दौरान एक महिला की मौत हो गई। 6 लोगों का इलाज जारी है। सभी की हालत स्थिर बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार, भट्टा कॉलोनी में रहने वाले परिवार ने मंगलवार रात को चंवले की सब्जी और रोटी खाई थी।
पढ़ें पूरी खबर…

Exit mobile version