27 july 11am 1722053913 HyZXpQ

नमस्कार, आइए जानते हैं आज सुबह 11 बजे तक की राजस्थान सहित देश-दुनिया की 10 बड़ी खबरें… 1. राजस्थान में भी मिलेगा अग्निवीरों को आरक्षण; पुलिस, जेल प्रहरी और वन रक्षक भर्ती में मिलेगा फायदा
राजस्थान सरकार प्रदेश में अग्निवीरों को आरक्षण देगी। इसकी घोषणा करगिल दिवस (26 जुलाई) के मौके पर सीएम भजनलाल शर्मा ने की। सीएम ने कहा- सरकार प्रदेश में अग्निवीरों को पुलिस, जेल प्रहरी और वन रक्षक भर्ती में आरक्षण देगी।
पढ़ें पूरी खबर… 2. जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में आतंकी हमला, 1 जवान शहीद, 4 घायल; एक आतंकी भी ढेर
जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में शनिवार (27 जुलाई) की सुबह सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ में 1 जवान शहीद हो गया। मेजर समेत चार जवान घायल हैं। एक आतंकी भी मारा गया है। उसके पाकिस्तानी कमांडो होने का शक है। रिपोर्ट्स के अनुसार जवान कमकारी इलाके में सर्च ऑपरेशन कर रहे थे, तभी आंतकियों ने फायरिंग कर दी। जुलाई 2024 में अब तक जम्मू-कश्मीर में 9 बड़े आतंकी हमले हुए हैं। इनमें कुल 13 जवान शहीद हुए, जबकि सुरक्षाकर्मियों ने 12 आतंकियों को मारा गिराया। पिछले 27 दिन में यह नौवां आतंकी हमला है।
पढ़ें पूरी खबर… 3. राजस्थान के 31 जिलों में आज बारिश का अलर्ट; तीन जगह भारी बारिश की चेतावनी
राजस्थान में बाधों का जलस्तर बढ़ने लगा है और गेट खुलने शुरू हो गए हैं। राजस्थान में शुक्रवार को चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, अलवर, अजमेर के एरिया में अच्छी बारिश हुई। शनिवार को भी तीन जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, 28 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट है।
पढ़ें पूरी खबर… 4. PM मोदी की अध्यक्षता में नीति आयोग की बैठक; 7 राज्यों के CM का इनकार, ममता पहुंचीं
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज नीति आयोग की 9वीं गवर्निंग काउंसिल की बैठक कर रहे हैं। मीटिंग में 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने पर फोकस रहेगा। इसके अलावा अलग-अलग राज्यों के मुख्यमंत्री अपने राज्यों के बारे में बातचीत करेंगे। बैठक में 7 राज्यों के मुख्यमंत्रियों (I.N.D.I.A गठबंधन से जुड़े) ने आने से इनकार कर दिया था। इनमें तमिलनाडु, तेलंगाना, कर्नाटक, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, केरल और झारखंड शामिल हैं। हालांकि, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी इस बैठक में शामिल हुईं। उन्होंने कहा कि वे बजट 2024-25 में राज्यों के साथ हुए भेदभाव का मुद्दा उठाएंगी।
पढ़ें पूरी खबर… 5. अवधेशाचार्य को गलता में बने घर में जाने से रोका; बोले- पत्नी को श्वांस की बीमारी, दवाइयां भी अंदर
जयपुर के गलता तीर्थ की गद्दी को लेकर शुक्रवार को राजस्थान हाईकोर्ट से यथास्थिति के निर्देश मिले। इसके बाद शाम 4:30 बजे के बाद अवधेशाचार्य गलता जी पहुंचे। उनके आवास में जाने के प्रयास के दौरान प्रशासनिक अधिकारियों से बहस हुई। अवधेशाचार्य ने कहा कि 4:30 बजे से पहले मेरी पत्नी, बहू, बच्चे आवास के अंदर थे। मुझे दुबारा अंदर क्यों नहीं जाने दिया जा रहा है।
पढ़ें पूरी खबर… 6. MP-राजस्थान समेत 17 राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी, गुजरात में 2700 लोगों को रेस्क्यू
मौसम विभाग (IMD) ने शनिवार 27 जुलाई को 17 राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। इधर, गुजरात के भी कई हिस्सों में बाढ़ जैसे हालात हैं। 2700 लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया गया। बाढ़ प्रभावित इलाकों में 2200 लोग नवसारी और 500 लोग तापी जिले के हैं। उत्तराखंड में भारी बारिश से यमुनोत्री धाम के दोनों गर्मकुंडों में मलबा भर गया है। मंदिर का ऑफिस, रसोई टूट गई है, मंदिर तक जाने वाला पैदल पुल भी बह गया है।
पढ़ें पूरी खबर… 7. हत्यारे ने पुलिस के सामने खुद का गला काटा; टीचर दोस्त की तलवार से गर्दन काटकर जंगल में भागा
उदयपुर में घर में बैठे टीचर की तलवार से गर्दन काटकर हत्या करने वाला उसका दोस्त ही निकला। हमले के बाद आरोपी जंगल में जाकर छुप गया था। पुलिस तलाश में जंगल में पहुंची तो हत्यारे ने तलवार से खुद का गला काट लिया।
पढ़ें पूरी खबर… 8. राहुल गांधी को नए बंगले का ऑफर, लोकसभा सदस्यता जाने के बाद छोड़ा था पुराना घर
कांग्रेस नेता और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी को नया बंगला ऑफर किया गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक दिल्ली के सुनहरी बाग रोड स्थित बंगला नंबर 5 राहुल गांधी का नया घर हो सकता है। विपक्षी नेता होने के कारण उन्हें कैबिनेट मंत्री का दर्जा प्राप्त है। जो उन्हें टाइप 8 बंगले दिए जाने का हकदार बनाता है। राहुल की बहन प्रियंका गांधी वाड्रा भी बंगले का दौरा करने पहुंची थीं। मोदी सरनेम मामले में 2 साल की सजा मिलने के बाद 22 अप्रैल 2023 को उन्हें सरकारी बंगला खाली करना पड़ा था। उस समय वे 12, तुगलक लेन में रह रहे थे।
पढ़ें पूरी खबर… 9. NEET पेपर लीक- धनबाद से एक और गिरफ्तारी, CBI को तालाब से बोरी में भरे मोबाइल मिले
NEET पेपर लीक मामले में पटना की CBI टीम ने धनबाद से एक और गिरफ्तारी की है। गिरफ्तार होने वाले शख्स का नाम पवन है और वह पेशे से कार ड्राइवर बताया जा रहा है। CBI ने पवन को धनबाद की कंबाइंड बिल्डिंग के पास से गिरफ्तार किया है। पवन की गिरफ्तारी के बाद उसकी निशानदेही पर CBI की टीम शहीद गुरुदास चटर्जी फुटबॉल मैदान के पास भाटबांध तालाब पहुंची। स्थानीय गोताखोरों की मदद से CBI ने यहां से एक सीमेंट की बोरी से एक दर्जन टूटे हुए मोबाइल, दो इंसुलेटर और गले हुए कई डॉक्यूमेंट्स बरामद किए हैं।
पढ़ें पूरी खबर… 10. पुणे पोर्श केस में 900 पन्नों की चार्जशीट दाखिल, नाबालिग आरोपी का नाम नहीं
पुणे पोर्श केस में पुलिस ने करीब दो महीने बाद 900 पन्नों की चार्जशीट दाखिल की है। चार्जशीट में 17 साल के नाबालिग आरोपी का नाम शामिल नहीं किया गया है। नाबालिग का मामला जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड (JJB) के सामने है। आरोपी ने 18-19 मई की रात पुणे के कल्याणी नगर इलाके में IT सेक्टर में काम करने वाले बाइक सवार युवक-युवती को टक्कर मारी थी, जिससे दोनों की मौत हो गई थी। घटना के समय आरोपी नशे में था। वह 200 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से पोर्श स्पोर्ट्स कार चला रहा था।
पढ़ें पूरी खबर…

By

Leave a Reply