न्यूयॉर्क स्थित राजस्थान एसोसिएशन ऑफ नॉर्थ अमेरिका (RANA) की ओर से 75वां राजस्थान दिवस और 25वां होली स्नेह मिलन फूलो की होली खेल कर मनाया गया ।यह भव्य आयोजन एक क्रूज पर आयोजित किया गया, जिसमें 400 से अधिक सम्मानित अतिथियों ने भाग लिया। इस अवसर पर RANA के अध्यक्ष प्रेम भंडारी ने अपना उद्बोधन राजस्थानी में देते हुए राजस्थानी भाषा को भारतीय संविधान की 8वीं अनुसूची में शामिल न किए जाने को लेकर 10 करोड़ से अधिक लोगों के साथ हो रहे अन्याय पर गहरा असंतोष व्यक्त किया। उन्होंने यह भी बताया कि 25 अगस्त 2003 को राजस्थान विधानसभा द्वारा राजस्थानी भाषा को मान्यता देने के लिए एकमत से प्रस्ताव पारित किया गया था, लेकिन अब तक केंद्र सरकार ने इस पर कोई कार्यवाही नहीं की। भंडारी ने याद दिलाया कि यह प्रस्ताव RANA के पहले अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन 2003 का परिणाम था, जहां तत्कालीन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को एक ज्ञापन तत्कालीन राना अध्यक्ष केके मेहता एंड डॉ शशि शाह द्वारा 3 जुलाई 2003 सौंपा गया था, जिसमें राजस्थानी को संविधान की आठवीं अनुसूची मे भाषा के रूप में मान्यता देने की मांग की गई थी। मात्र 52 दिन बाद ही विधान सभा से सर्व समति से प्रस्ताव पारित कर केंद्र को भेज दिया लेकिन राजनीतिक इच्छाशक्ति की कमी के कारण यह मांग आज तक अधूरी बनी हुई है। विदाई समारोह का भी किया आयोजन इस समारोह में भारत के उप महावाणिज्य दूत डॉ. वरुण जेफ के लिए एक विदाई समारोह भी आयोजित किया गया। उन्होंने 3 साल 8 महीने की सेवा के साथ अब तक के सबसे लंबे समय तक सेवा देने वाले उप महावाणिज्य दूत के रूप में कार्यकाल पूरा किया। भंडारी ने डॉ. जेफ के साथ अपने अनुभव साझा किए और उनकी 24/7 उपलब्धता और भारतीय समुदाय के प्रति उनकी अटूट प्रतिबद्धता की सराहना की। उन्होंने विशेष रूप से उल्लेख किया कि डॉ. जेफ 10 राज्यों के भारतीय समुदाय के लिए हमेशा सुलभ, सहयोगी और मददगार रहे हैं। इस कार्यक्रम मे भारतीय विदेश सेवा के अधिकारी सुरेंद्र अधाना ,एल्डोस मैथ्यू पुनूज़ , विशाल हर्ष शामिल हुवे इन सभी का भी पुष्प गुच भेट कर स्वागत किया गया ।न्यू यॉर्क के अलावा न्यू जर्सी ,फिलाडेल्फिया से भी प्रवासी भारतीय, विशेष रूप से राजस्थानी मूल के लोग, इस समारोह का हिस्सा बने। कवि सम्मेलन का भी आयोजन सांस्कृतिक कार्यक्रम को और अधिक रोचक बनाते हुए प्रसिद्ध कवि अभिनव शुक्ला ने अपनी काव्य प्रस्तुतियों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस समारोह में बड़ी संख्या में राजस्थानी युवा भी सक्रिय रूप से शामिल हुए, जिससे यह आयोजन स्मरणीय और भावनात्मक रूप से समृद्ध अनुभव बन गया। वाइस प्रेसिडेंट डॉ शरद कोठारी कोषाध्यक्ष नीलम मोदी ने अतिथियों का स्वागत किया

By

Leave a Reply