whatsapp image 2024 07 31 at 43935 pm 1722424367 YtfAAY

चित्तौड़गढ़ के पंचवटी स्थित एक कैफे में हुई मारपीट में दो युवक घायल हो गए। दोनों को ही जिला हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया। बताया जा रहा है कि दोनों युवक जिस युवती के साथ कैफे में बैठे थे, उसके ही तथाकथित प्रेमी और उसके दोस्तों ने मारपीट की और कैफे में भी तोड़फोड़ की। फिलहाल आरोपी युवक मौके से भाग निकला और युवती का भी कुछ पता नहीं चल पाया है। मौके पर सदर थाना पुलिस पहुंची। कैफे में हुई मारपीट की घटना से मची खलबली महाराणा पीजी कॉलेज के सामने पंचवटी में एक कैफे हैं, जहां आज बुधवार दोपहर को कुछ पांच बदमाश पहुंचे और दो युवकों पर लाठियों और पत्थर से हमला कर दिया। अचानक हुए उसे हमले से अफरा तफरी मच गई। बदमाशों ने दोनों युवकों को बुरी तरह पीटा और कैफे में भी तोड़फोड़ की। सूचना पर मौके पर सदर थाने से एएसआई अमर सिंह और हेड कांस्टेबल मनजीत सिंह पहुंचे। पुलिस पहुंचती उससे पहले ही सभी बदमाश मौके से भाग निकले। पुलिस घायल दोनों युवकों हाउसिंग बोर्ड निवासी गौरव (20) पुत्र लोकेश खटीक और चंदेरिया निवासी भावेश (21) पुत्र लक्ष्मीनाथ माहेश्वरी को लेकर जिला हॉस्पिटल पहुंचे। जहां दोनों का इलाज कर दोनों को ही एडमिट कर लिया गया। महिला दोस्त के प्रेमी ने की मारपीट जानकारी में आया कि घायल युवकों ने पुलिस को बताया कि उनकी सावा निवासी एक महिला दोस्त है, जिसके साथ दोनों कैफे में बैठे हुए थे। उसके तथाकथित प्रेमी धनेत निवासी तुषार शर्मा (22) अचानक अपने दोस्तों के साथ कैफे आया और मारपीट शुरू कर दी। घायल युवकों की भी महिला दोस्त का पता नहीं चला। युवकों के बयान के आधार पर पुलिस ने रिपोर्ट ले ली है और दोनों के परिजनों को सूचना दे दी गई है।

By

Leave a Reply

You missed