जेडीए जोन-10 में कोर्ट के स्थगन आदेश, फिर भी… जयपुर| जेडीए जोन-10 चावंड का मंड में भूमाफिया पंचायत के पट्टे की जमीन को कॉलोनी के नक्शे में शामिल कर अवैध कॉलोनी काट रहे हैं। स्थानीय लोगों की ओर से इसकी जेडीए व पुलिस में शिकायत करने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हो रही। खास बात यह है कि इकोलॉजिकल जोन में बसाई जा रही अवैध कॉलोनी के खिलाफ न्यायालय उपखंड अधिकारी जमवारामगढ़ ने स्थगन आदेश भी दे रखे हैं। फिर भी मौके पर लगातार सड़क, चारदीवारी व मकान बनाए जा रहे हैं। एसडीएम जमवारामगढ़ ललित मीणा ने बताया कि ग्राम चावंड का मंड पटवार हल्का सायपुरा में खसरा नंबर 63 जगदीश पुत्र रामपाल के नाम दर्ज है। सरकार इस क्षेत्र इकोलॉजिकल जोन घोषित कर रखा है। यहां अवैध कॉलोनी बसाने की शिकायत मिलने पर स्थगन आदेश दिए गए थे, लेकिन इसके बाद भी यहां अवैध निर्माण किए जा रहे है। चावंड का मंड निवासी शिकायतकर्ता बंशीधर शर्मा ने बताया कि इस जमीन के पास मेरी पंचायत पट्टाशुदा भूमि है।

By

Leave a Reply