Site icon Raj Daily News

पंछी बचाओ अभियान के तहत लगाए परिंडे

भास्कर न्यूज | बाड़मेर डऊकियों की ढाणी ग्राम पंचायत में पंछी बचाओ परिंडे लगाओ अभियान चलाया गया। पक्षियों के लिए परिंडे लगाए गए। दाना-पानी की व्यवस्था की गई। खेमाराम आर्य ने पर्यावरण संरक्षण, संवर्धन और विश्व शांति के लिए यज्ञ में आहुतियां दी। योगाचार्य हनुमान राम डऊकिया ने कहा कि पक्षियों की चहचहाहट से मन प्रसन्न होता है। प्रकृति प्रेमी सुरताराम बिश्नोई ने पर्यावरण के प्रति जागरूकता जरूरी बताई। इस मौके पर नानगाराम डूगेर, शंकराराम, पनाराम, चन्द्र प्रकाश, दौलाराम, तगाराम, सताराम, धुड़ाराम, विजय कुमार, रघुवीर सिंह मौजूद रहे।

Exit mobile version