8875b656 0084 4676 98b0 22cb370b8463 1752763645907 zeAOCH

पचपदरा में जुआ खेलते और संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। दो आरोपी सट्टा खेलते हुए पकड़े गए, जबकि दो को संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त पाया गया। पचपदरा पुलिस ने बुधवार को होटल, कैफे, सट्टा सेंटर और स्पा सेंटर्स पर चेकिंग अभियान चलाया। उच्चाधिकारियों के निर्देश पर दो अलग-अलग पुलिस टीमों ने ये कार्रवाई की। सहायक उप निरीक्षक बांका राम ने बताया कि 16 जुलाई को पचपदरा में अवैध गतिविधियों की जांच के लिए दो टीमें बनाई गईं। पहली टीम ने बालोतरा-पचपदरा हाईवे पर एनडी स्पा सेंटर पर दबिश दी। ये सेंटर बंद मिला। इसके बाद टीम ने पचपदरा बाईपास तिराहे के पास एक अन्य स्पा सेंटर की जांच की। ये भी अंदर से बंद था। इसके बाद मुगड़ा रोड स्थित सट्टा सेंटर पर छापा मारा गया। यहां दो संदिग्ध जुआ खेलते हुए मिले। पुलिस ने मजीद पुत्र असर हुसैन निवासी फालना और गफूर बख्श पुत्र अब्दुल खालिद निवासी जोधपुर को गिरफ्तार कर लिया। दूसरी टीम ने हेवन स्पा सेंटर में दबिश दी गई। जहां संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त दो युवक मिले। जिन्हें डिटेन कर थाने लाया गया। दोनों ने अपना नाम देवेंद्र कुमार पुत्र सोनाराम जाट निवासी नोखड़ा, बाड़मेर और गेनाराम पुत्र केहरा राम जाट निवासी होडू, सिणधरी बताया। सभी चारों आरोपियों को भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Leave a Reply