img 20250412 wa0005 1744451178 ZmW5Zo

जोधपुर रेंज की स्पेशल साइक्लोनर सेल ने ऑपरेशन रेड प्रेयरी चलाते हुए मादक पदार्थ तस्करी के 50 हजार के इनामी सूत्रधार भजनलाल और पैरोल से फरार एक और आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपी अपने एक साथी के साथ नाथद्वारा की होटल कमल में ठहरा हुआ था जहां से उसे टीम ने गिरफ्तार किया। इसके साथ ही पैरोल से फरार चल रहे उसके एक साथी को भी गिरफ्तार किया गया। रेंज IG विकास कुमार ने मामले को लेकर जानकारी देते हुए बताया कि टीम ने भजनलाल पुत्र नारायण राम विश्नोई निवासी बाचला पुलिस थाना धोरीमना जिला बाड़मेर को गिरफ्तार किया आरोपी मादक पदार्थ तस्करी के मामले में फरार चल रहा था और उसके खिलाफ 50000 का इनाम भी घोषित था। आरोपी पिछले डेढ़ वर्षो से फरार था था। भजनलाल के खिलाफ राजस्थान के चार जिलों में आठ मामले दर्ज हैं। जबकि उसके साथ रुपाराम पुत्र किशना राम बिश्नोई निवासी भवानीपुर चालकना पुलिस थाना सेड़वा जिला बाड़मेर को भी गिरफ्तार किया गया। रुपाराम पर मध्य प्रदेश गुजरात और राजस्थान में मादक पदार्थ तस्करी से लेकर विभिन्न धाराओं में मामले दर्ज हैं। रुपाराम मध्य प्रदेश की जेल से पेरोल पर फरार चल रहा था। उसके खिलाफ गुजरात के दो मामले में 4 वर्षों से फरार था। गिरफ्तार भजनलाल सप्ताह में एक बार यात्रा कर मध्य प्रदेश चित्तौड़ और राजस्थान में छोटे वाहनों में तीन से चार क्विंटल डोडा लाया करता था। पिछले 1 साल में करीब डेढ़ सौ क्विंटल से अधिक डोडा राजस्थान के मारवाड़ के इलाकों में सप्लाई कर चुका था। पिछले 10 वर्षों से भजनलाल मादक पदार्थ तस्करी के मामलों में शामिल था। प्रत्येक चक्कर पर भजनलाल को दो से ढाई लाख रुपए का मुनाफा होता था और इस तरह से सालाना एक से डेढ़ करोड़ रुपए की कमाई करता था। मादक पदार्थ तस्कर भजनलाल यात्रा में जाते समय सांवरिया सेठ को और वापसी में नाथद्वारा में दर्शन करके निकलता था। आरोपी को साइक्लोनर सेल ने उसके एक करीबी से मिले सुराग के जरिए नाथद्वारा की होटल से गिरफ्तार किया। उसके साथ उसके साथी रुपाराम को भी पकड़ा गया। भजनलाल ने पूर्व में नशा तस्कर वीरताराम सियोल के साथ मिलकर मादक पदार्थ तस्करी का काम शुरू किया था पिछले साल हुई सड़क दुर्घटना में कंधे चोटिल होने के बाद उसने रुपाराम को अपना साथी बनाया और उसके साथ मिलकर मादक पदार्थ तस्करी का काम करने लगा।

By

Leave a Reply

You missed