Site icon Raj Daily News

पटवारी भर्ती परीक्षा की संशोधित विज्ञप्ति जारी:अब 3705 पदों पर होगी पटवारियों की भर्ती, 23 से 29 जून तक कर सकेंगे आवेदन

राजस्थान में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। प्रदेश की भजनलाल सरकार ने पटवारी भर्ती परीक्षा की संशोधित विज्ञप्ति जारी की है। जिसमें प्रदेशभर में 1685 नए पदों पर पटवारी भर्ती करने का फैसला किया गया हैं। ऐसे में अब प्रदेशभर में कुल 3,705 पदों पर पटवारियों की भर्ती होगी। इसके लिए 18 से 40 साल तक की उम्र की उम्मीदवार 23 जून से 29 जून तक राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ऑफिशल वेबसाइट rssb.rajasthan.gov.in पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकेंगे। इसके बाद 17 अगस्त को भर्ती परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। दरअसल, राजस्थान सरकार ने इससे पहले प्रदेशभर में 2020 पदों पर पटवारी की भर्ती निकली गई थी। जिसके लिए आवेदन की प्रक्रिया भी शुरू हो गई थी। तब प्रदेशभर में 6 लाख 43 हजार 339 अभ्यर्थियों ने पटवारी बनने के लिए आवेदन किया था। इसके बाद 11 मई को पटवारी भर्ती परीक्षा का आयोजन किया जाना था। लेकिन सरकार ने आखिरी वक्त पर भर्ती परीक्षा को स्थगित कर पटवारी भर्ती के पदों में बढ़ोतरी का फैसला किया था। इसके बाद अब राजस्थान की भजनलाल सरकार ने 1685 पदों की बढ़ोतरी की है। जिसके लिए फिर से आवेदन की प्रक्रिया शुरू की गई है। योग्यता राजस्थान पटवारी भर्ती 2025 के लिए शैक्षणिक योग्यता ग्रेजुएशन है। इसके साथ कैंडिडेट्स को कम्प्यूटर विषय का बुनियादी ज्ञान होना जरूरी है। सिलेक्शन प्रोसेस पटवारी के पद पर अभ्यर्थियों का सिलेक्शन रिटन एग्जाम के जरिए किया जाएगा। जो इसी साल 17 अगस्त को आयोजित होगा। इसके बाद मेरिट के आधार पर डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद अभ्यर्थियों को सिलेक्ट किया जाएगा। आयु सीमा पटवारी भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए उम्मीदवार की उम्र 18 से 40 साल होनी जरूरी है। वहीं, आरक्षित श्रेणी को 40 साल से ज्यादा का होने पर भी भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने की छूट दी जाएगी। मैट्रिक्स लेवल 5 के आधार पर सैलरी दी जाएगी भर्ती परीक्षा में सिलेक्ट होने के बाद उम्मीदवार को पे मैट्रिक्स लेवल – 5 के आधार पर सैलरी दी जाएगी। हालांकि इससे पहले राजस्थान सरकार के नियम अनुसार 2 साल बतौर प्रोबेशनल उन्हें काम करना होगा। ऑनलाइन आवेदन लिंक ऑफिशियल नोटिफिकेशन लिंक

Exit mobile version